Advertisement
trendingPhotos2042312
photoDetails1hindi

Ira-Nupur Wedding: बारात में घोड़ी चढ़कर नहीं, 8 KM दौड़कर दुल्हनियां लेने पहुंचे नुपुर शिखरे, आयरा की सासु मां ने ली बेटे की बलाएं

3 जनवरी 2024 को आमिर खान की लाडली आयरा खान बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ ब्याह रचाने जा रही हैं. बुधवार को दोनों कोर्ट मैरिज कर रहे हैं और फिर अगले हफ्ते उदयपुर में शादी अंदाज से शादी होगी. ऐसे में सभी फैंस की नजरें दोनों की तस्वीरों पर हैं.

नुपुर शिखरे ने तोड़े नियम कायदे

1/7
नुपुर शिखरे ने तोड़े नियम कायदे

शादी के लिए नुपुर शिखरे अपने ही अंदाज में नजर आए. फिटनेस ट्रेनर और कोच नुपुर शिखरे शादी वेन्यू के लिए 8 किलोमीटर तक दौड़े. इस दौरान सिंपल और कूल अवतार उनका देखने को मिला.

औरों से अलग हैं आमिर खान के होने वाले दामाद

2/7
औरों से अलग हैं आमिर खान के होने वाले दामाद

जहां तक बात हो सेलिब्रेटिज की तो वह लाखों करोड़ों अपने कॉस्ट्यूम पर खर्च करते हैं. शादी से पहले अपने लुक को भी रिवील नहीं करते. लेकिन आमिर खान के होने वाले दामाद इन सबमें यकीन नहीं रखते हैं.

इस अंदाज में निकली आयरा के दूल्हे की बारात

3/7
इस अंदाज में निकली आयरा के दूल्हे की बारात

तभी तो नुपुर शिखारे दुल्हनिया आयरा खान को लेने के लिए बारात में घोड़ी पर चढ़कर नहीं बल्कि दौड़ते हुए पहुंचे. उन्होंने करीब 8-9 किलो की दूरी तय की. इस दौरान उनके दोस्त यार भी नजर आए.

ढोल पर नाचे नुपुर शिखरे

4/7
ढोल पर नाचे नुपुर शिखरे

सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरों वीडियो तैर रहे हैं जहां नुपुर अपने जिम वियर में ही ढोल पर नाचते नजर आ रहे हैं.

मां ने ली बेटे की बलाएं

5/7
मां ने ली बेटे की बलाएं

नुपुर शिखरे की मां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जहां मां बेटे पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं.

नुपुर और आयरा की उम्र में अंतर

6/7
नुपुर और आयरा की उम्र में अंतर

बता दें नूपुर और आइरा खान के बीच 12 साल का अंतर है। आमिर खान की बेटी 26 साल तो नुपुर 36 साल के हैं.

नुपुर की सासु मां भी दिखीं

7/7
नुपुर की सासु मां भी दिखीं

नुपुर शिखरे की सासु मां यानी आयरा खान की मां भी इस अंदाज में स्पॉट हुईं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़