शादी के लिए नुपुर शिखरे अपने ही अंदाज में नजर आए. फिटनेस ट्रेनर और कोच नुपुर शिखरे शादी वेन्यू के लिए 8 किलोमीटर तक दौड़े. इस दौरान सिंपल और कूल अवतार उनका देखने को मिला.
जहां तक बात हो सेलिब्रेटिज की तो वह लाखों करोड़ों अपने कॉस्ट्यूम पर खर्च करते हैं. शादी से पहले अपने लुक को भी रिवील नहीं करते. लेकिन आमिर खान के होने वाले दामाद इन सबमें यकीन नहीं रखते हैं.
तभी तो नुपुर शिखारे दुल्हनिया आयरा खान को लेने के लिए बारात में घोड़ी पर चढ़कर नहीं बल्कि दौड़ते हुए पहुंचे. उन्होंने करीब 8-9 किलो की दूरी तय की. इस दौरान उनके दोस्त यार भी नजर आए.
सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरों वीडियो तैर रहे हैं जहां नुपुर अपने जिम वियर में ही ढोल पर नाचते नजर आ रहे हैं.
नुपुर शिखरे की मां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जहां मां बेटे पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं.
बता दें नूपुर और आइरा खान के बीच 12 साल का अंतर है। आमिर खान की बेटी 26 साल तो नुपुर 36 साल के हैं.
नुपुर शिखरे की सासु मां यानी आयरा खान की मां भी इस अंदाज में स्पॉट हुईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़