Advertisement
trendingPhotos2428176
photoDetails1hindi

भारत की सबसे अमीर ट्रेन, हर साल करती है ₹1,76,06,66,339 की कमाई, टॉप 5 लिस्ट में न शताब्दी, न वंदे भारत


Most profitable train in india: दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेल नेटवर्क भारत में है. रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेलों से सफर करते हैं. भारत में रोजाना 13452 से ज्यादा गाड़ियां पटरियों पर दौड़ती है.

सबसे अमीर ट्रेन

1/6
सबसे अमीर ट्रेन

Indian Railway Most Profitable Train: दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेल नेटवर्क भारत में है. रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेलों से सफर करते हैं. भारत में रोजाना 13452 से ज्यादा गाड़ियां पटरियों पर दौड़ती है. राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी पटरियों पर दौड़ती है. चूंकि भारत में ट्रेन आम पब्लिक की सवारी है, इसलिए ट्रेनों में सीटों की भारी डिमांड होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी ट्रेन सबसे ज्यादा कमाई करती है, यानी रेलवे की कौन सी ट्रेन उसके लिए 'धनलक्ष्मी' है.  

रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन

2/6
 रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन

रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में न तो वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम शामिल है और न ही शताब्दी ट्रेन का. भले ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शान में कसीदे पढ़ जा रहे रहो, लेकिन बता दें कि कमाई के मामले में ये राजधानी ट्रेनों के सामने कहीं नहीं टिकती है. उत्तर रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन वंदे भारत नहीं बल्कि राजधानी एक्सप्रेस है. कमाई के मामले में बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस सबसे ऊपर है.  ट्रेन संख्या 22692 बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दी से KSR बैंगलुरू तक का सफर करती है. साल 2022-23 में इस ट्रेन से कुल 509510 लोगों ने सफर किया था. इससे रेलवे की झोली में करीब 1,76,06,66,339 रुपये आए थे.  

रेलवे की कमाऊ ट्रेनों में दूसरे नंबर पर कौन

3/6
 रेलवे की कमाऊ ट्रेनों में दूसरे नंबर पर कौन

 

रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस है. ट्रेन संख्या 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 5,09,164 लोगों को मंजिल तक पहुंचाया, जिससे इस ट्रेन की कमाई 1, 28,81,69,274 रुपये पर पहुंच गई. 

रेलवे की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन

4/6
 रेलवे की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन

 

  इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी है. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने पिछले साल 4,74,605 यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाया था. इससे रेलवे को कुल 1,26,29,09,697 रुपये की कमाई हुई थी.  

कमाई के मामले में चौथे नंबर पर कौन

5/6
 कमाई के मामले में चौथे नंबर पर कौन

 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 ट्रेनों की लिस्ट में चौथे नंबर पर नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस है. ट्रेन नंबर 12952 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 4,85,794 यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया था, जिससे रेलवे के खाते में 1,22,84,51,554 रुपये आए.

कमाई के मामले में ये भी कम नहीं

6/6
 कमाई के मामले में ये भी कम नहीं

 

कमाई के मामले में डिब्रूगढ़ राजधानी देश की पांचवीं सबसे कमाऊ ट्रेन है. इस ट्रेन ने बीते साल 4,20,215 यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाने का काम किया है. इस ट्रेन से 1,16,88,39,769 रुपये की आमदनी हुई.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़