South Korea News: दक्षिण कोरिया की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. महाभियोग की चर्चाओं के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गलतियों की झड़ी से जूझ रहे हैं. इसमें उनका विवादास्पद मार्शल लॉ लगाने का फैसला भी शामिल है, जिसे उन्होंने बाद में वापस ले लिया था. अपना सियासी करियर बचाने के लिए इस वक्त यून सुक हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि जिन मामलों के कारण जनता उनके खिलाफ चली गई और सरकार निशाने पर आ गई उनमें से एक वजह मशहूर ब्रैंड डियॉर का लग्जरी हैंडबैग भी है तो शायद आपको यकीन ना हो.
लेकिन यह सच है. द.कोरिया की फर्स्ट लेडी किम कियोन को दिए गए लग्जरी डियॉर के हैंडबैग पर भी सवाल खड़े हुए थे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि यह घटना साल 2022 की है, जो नवंबर 2023 में सामने आई, और अब इसने सियासी सुनामी बनकर द.कोरिया को हिलाकर रख दिया.
जबकि अभियोजकों ने किम को आपराधिक आरोपों से बरी कर दिया है. लेकिन दक्षिण कोरिया में विपक्षी दलों का दावा है कि लग्जरी बैग रिश्वत के रूप में दिया गया था और उन्होंने इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की है. अपनी तरफ से यून और फर्स्ट लेडी दोनों ने सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि यह तोहफा उन्हें बदनाम करने की एक 'चाल' का हिस्सा था.
यह सब चोई जे यंग नाम के पास्टर के शूट किए हुए वीडियो से शुरू हुआ, जिसमें नजर आया कि 3 मिलियन वॉन (1 लाख 90 हजार रुपये) का हैंडबैग खरीदा गया है. चोई वो शख्स हैं, जिन्होंने पड़ोसी देश उत्तर कोरिया को लेकर राष्ट्रपति के सख्त रुख के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने एक घड़ी में छिपे कैमरे के जरिए यह विवादास्पद वीडियो शूट किया.
इस वीडियो में वह किसी प्लानिंग फर्म के दफ्तर में घूमते नजर आ रहे हैं, जिसे किम चलाती हैं और वह उनको एक शॉपिंग बैग दे रहे हैं, जो डियॉर का था. वीडियो में किम कहते हुए नजर आ रही हैं, 'तुम ये क्यों लाते रहते हो?' इसके बाद वह कहती हैं, 'इतनी महंगी चीजें कभी मत खरीदना.' हालांकि, यह वीडियो एक साल बाद वामपंथी राजनीतिक साइट पर सामने आया, जो आमतौर पर यून की नीतियों का कट्टर विरोधी है.
इस घटना ने लोगों को अतीत की पे-टू-प्ले स्कैंडल्स की याद दिला दी, जिसमें लोग अपने निजी फायदे के लिए ताकत का गलत इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, इस बात पर भी बहस शुरू हो गई कि क्या फर्स्ट लेडी ने खुद इस इस मामले में शामिल हैं या फिर उनको निशाना बनाया जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़