Guess This 60s Top Actress: बॉलीवुड में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्हें पहचान और शोहरत कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इन सितारों को अपने संघर्ष के दौरान ऐसा समय भी देखना पड़ा जिसकी कभी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दशकों तक कई फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया. उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में का किया. हालांकि, ये शोहरत हासिल करने से पहले इस एक्ट्रेस ने भी ऐसा समय काटा जब इनके पास किराया देने के भी पैसे नहीं था और आज ये करोड़ों की मालकिन हैं.
हिंदी सिनेमा में आपने अपने पसंदीदा स्टार के बारे में जानते होंगे कि उन्होंने यहां तक पहुंचे के लिए कितनी मेहनत की है और संघर्षों को पार करते हुए आज वो शोहरत हासिल की. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी मुश्किल समय भी गुजारा, लेकिन आज उनके पास शोहरत और फेम की कोई कमी नहीं है. अपने दौर में की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में 1959 में की थी.
अपने 65 साल के करियर में शर्मिला ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर में उस दौर के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया. उन्होंने राजेश खन्ना, शम्मी कपूर जैसे कई बड़े सितारों के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी अच्छी केमिस्ट्री राजेश खन्ना के साथ पसंद की जाती थी, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. हम यहां जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि शर्मिला टैगोर है.
शर्मिला टैगोर ने महज 13 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में 'आराधना', 'अमर प्रेम', 'दाग', 'मौसम' 'अनुपमा', 'एन इवनिंग इन पेरिस' और 'चुपके चुपके' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साल 1969 में राजेश खन्ना के साथ उनकी एक फिल्म 'आराधना' आई थी, जो 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी. ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. इस फिल्म ने उनके करियर को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था.
इस फिल्म से जबरदस्त पहचान बनाने के बाद शर्मिला टैगोर इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में गिनी जाने लगी थीं. लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में एक ऐसा समय भी देखा जब उनके पास घर का किराया देने के भी पैसे नहीं थे. पिछले साल उन्होंने अपनी फिल्म 'गुलमोहर' से ओटीटी पर डेब्यू किया था और इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने ये खुलासा करते हुए बताया था कि घर का किराया चुकाने के लिए उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शर्मिला के पास लगभग 2700 करोड़ की संपत्ति है. वहीं, अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1968 को भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से कोलकाता में शादी की थी. शादी के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था, जिसके बाद उनका नाम आयशा सुल्ताना रखा गया था. उनके तीन बच्चे हैं सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान. 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली शर्मिला आज 79 की हो चुकी हैं और आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़