What Is Vanity Van: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन में कई हाईटेक सुविधाएं हैं. दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर इस वैनिटी वैन का किराया 25 लाख रुपये दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन में कई हाईटेक सुविधाएं हैं. इस में आलीशान बेड, गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस वैनिटी वैन में आधुनिक वॉशरूम भी है.
वैनिटी वैन का इस्तेमाल करने के कारण प्रशांत किशोर पर विरोधी भी हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि वैनिटी वैन में तो एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं. प्रशांत किशोर का कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है.
बता दें कि फिल्मों में दिलचस्पी रखने वालों ने वैनिटी वैन का नाम खूब सुना होगा. उनकी तस्वीरें भी देखी होंगी. अंदर से स्टूडियो अपार्टमेंट जैसी दिखने वाली वैनिटी वैन को सितारों के लिए सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत होती हैं.
बॉलीवुड में वैनिटी वैन का कल्चर सबसे पहले एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने शुरू किया था. पूनम लॉस को जब एंजेलिस जाने का मौका मिला था, तो उन्होंने वहां एक फिल्म की शूटिंग में पहली बार वैनिटी वैन को देखा था.
इससे वो काफी इम्प्रेस हुईं और उन्होंने सोचा कि ये कॉन्सेप्ट भारत में आना चाहिए. भारत वापस आते ही उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया और साल 1991 में पूनम ढिल्लों ने एक कंपनी के साथ मिलकर 25 वैनिटी वैन लॉन्च की.
भारत में वैनिटी वैन लॉन्च होने के बाद यह प्रोड्यूसर्स को कुछ खास रास नहीं आई, क्योंकि इससे उनका खर्च बढ़ रहा था. हालांकि, मौजूदा दौर में वैनिटी वैन सभी एक्टर और एक्ट्रेस की जिंदगी का अहम हिस्सा बना बन चुकी है.
बॉलीवुड में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने सबसे पहले वैनिटी वैन का इस्तेमाल किया था. दोनों उस वक्त 'रूप की रानी चोरों का राजा' फिल्म का काम कर रहे थे और इस फिल्म में वैनिटी वैन का इस्तेमाल हुआ था.
वैनिटी वैन एक बहुत ही शानदार और आलीशान बस होती है, जिसमें घर जैसी सुख-सुविधाएं रहती हैं. वैनिटी वैन में ऑफिस, टॉयलेट, बाथरूम और बेड भी होता है और साथ ही शानदार LED भी लगी होती है.
फिल्म स्टार्स इसका प्रयोग शूटिंग के दौरान खाली समय में आराम करने के लिए करते हैं. वैनिटी वैन की कीमत 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में सबसे आलीशान और महंगी वैनिटी वैन उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़