इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में इलेक्शन थे, जहां शहबाज शरीफ राष्ट्रपति चुनकर आए. गूगल पर पाकिस्तानियों ने पोलिंग स्टेशन के बारे में खूब सर्च किया. उन्होंने पास के पोलिंग स्टेशन ढूंढने के लिए पोलिंग स्टेशन पता करने के बारे में लिखा.
गूगल सर्च पर दूसरा सबसे अजीबोगरीब सर्च था. जहां पाकिस्तानियों ने सबसे ज्यादा सर्च किया- दादी के मरने से पहले लखपति कैसे बनें. बता दें, how to make millions before grandma dies एक नेटफ्लिक्स मूवी है, जिसे इस साल अप्रैल में रिलीज किया गया था. इस टॉपिक पर पाकिस्तानियों ने खूब सर्च किया. यह एक थाईलैंड की मूवी है, जिसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया.
पाकिस्तान में कारों के रेट काफी हाई हैं. अगर किसी को अच्छी कार खरीदनी हैं तो उसको 50 लाख से ऊपर पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में वहां सेकंड हैंड कारों का काफी क्रेज है. गूगल पर भी लोगों ने इस चीज को लेकर सर्च किया.
इस सर्च से पता चलता है कि पाकिस्तान में लोग बिना पैसा लगाए लखपति-करोड़पति बनना चाहते हैं. लोगों ने गूगल पर सर्च किया कि बिना निवेश किए कैसे पैसा कमाएं.
यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान में लोगों ने गूगल से पूछा कि पीसी पर यूट्यूब वीडियो को कैसे डाउनलोड करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़