Golden Temple Vellore in Tamil Nadu: अधिकांश लोग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बारे में ही जानते हैं, जबकि देश में एक और गोल्डन टेंपल है. यह गोल्डन टेंपल तमिलनाडु के वेल्लोर में है. साउथ मिशन के तहत तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी रैली कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के गोल्डन टेंपल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.
वेल्लोर में चुनावी रैली कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे मन में वेल्लोर के प्रति विशेष श्रद्धा है. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब श्री लक्ष्मी नारायणी गोल्डन टेंपल आया था. तमिलनाडु के लोग शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती माना जाता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इंडी अलायंस के लोग इसी शक्ति का अपमान करते हैं. डीएमके की मानसिकता भी सनातन के विनाश करने की है.
पीएम मोदी ने वेल्लोर के जिस स्वर्ण मंदिर का जिक्र किया है, उसका नाम श्री लक्ष्मी नारायणी गोल्डन टेंपल है. इस मंदिर में 1500 किलो से ज्यादा शुद्ध सोना लगा है. यह मंदिर भी खासा प्रसिद्ध है और बड़ी संख्या में पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं.
वेल्लोर के इस स्वर्ण मंदिर का निर्माण 2007 में हुआ था. यह मंदिर 100 एकड़ से ज्यादा जगह में फैला हुआ है. साथ ही इस मंदिर के परिसर में देश की सभी प्रमुख नदियों से पानी लाकर 'सर्व तीर्थम सरोवर' नाम का एक कुंड बनाया गया है.
रात में इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है. रोशनी पड़ते यह मंदिर हजारों जगमगा उठता है. मानो किसी ने मंदिर में हजारों दिए जला दिए हों.
इस मंदिर परिसर को श्रीपुरम भी कहा जाता है. इस गोल्डन टेंपल में दर्शन करने का समय सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक ही है. इस मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की सख्त मनाही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़