गीजर में हमेशा सॉफ्ट वॉटर डालें, क्योंकि हार्ड वॉटर गीजर को जल्दी ख़राब कर देता है. इससे गीजर की लाइफ भी जल्दी खत्म हो जाती है.
गीजर को खाली होने पर कभी भी चालू न करें. इससे गीज़र फट सकता है और बड़ा नुकसान हो सकता है.
ऐसे गीजर का इस्तेमाल करें जो पानी गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाए. इससे बिजली की बचत होगी.
गीजर के वाल्व को समय-समय पर चेक करें, ताकि पानी न टपके. पानी टपकने से बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है और करंट लग सकता है.
पानी को सही तापमान पर गर्म करें. ज़्यादा गर्म पानी से पाइपलाइन खराब हो सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़