Advertisement
trendingPhotos1833974
photoDetails1hindi

FD Interest Rates: इन 7 बैंकों ने मचा द‍िया गदर, ग्राहकों को दे रहे 9 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का ब्‍याज

Interest Rates: एफडी में न‍िवेश करना सबसे बेहतर और सुरक्ष‍ित इनवेस्‍टमेंट माना जाता है. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए यह न‍िवेश का सबसे पसंदीदा व‍िकल्‍प होता है. एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और अन्य द‍िग्‍गज बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन को नॉर्मल ग्राहकों के मुकाबले 50 बेस‍िस प्‍वाइंट ज्‍यादा ब्‍याज देते हैं.

1/8

कुछ स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) सीन‍ियर स‍िटीजन को उच्च ब्याज दर की पेशकश की जाती है. वर्ल्‍ड सीन‍ियर स‍िटीजन डे (21 अगस्त) को फिनकेयर, इक्‍व‍िटास, नॉर्थ ईस्ट, ईएसएएफ (ESAF), सूर्योदय और यूनिटी स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से बंपर ब्‍याज दर का भुगतान क‍िया जा रहा है. आइए जानते हैं इन बैंकों की तरफ से दी जाने वाली आकर्षक एफडी ब्याज दर के बारे में-

2/8

इक्‍व‍िटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए 444 दिनों की एफडी पर 9% ब्याज देता है. बैंक की तरफ से इन ब्‍याज दरों को 21 अगस्त 2023 से प्रभावी क‍िया गया है. आप भी बैंक की तरफ से पेश की गई आकर्षक ब्‍याज दर का फायदा उठा सकते हैं.

3/8

ईएसएएफ (ESAF) स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 9% के ह‍िसाब से ब्‍याज का भुगतान कर रहा है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार इन दरों को 14 अप्रैल 2023 से प्रभावी क‍िया गया है.

4/8

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 500, 750 और 1000 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर क्रमशः 9, 9.43, 9.21 की दर से ब्याज द‍िया जा रहा है. 36 महीने 1 दिन से लेकर 42 महीने में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए 9.15% का ब्‍याज है. दरें 26 जुलाई 2023 से प्रभावी हैं.

5/8

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 1095 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 9% का आकर्षक ब्‍याज प्रदान कर रहा है. बैंक की तरफ से इन दरों को 15 अगस्त 2023 से प्रभावी क‍िया गया है.

6/8

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 555 और 1111 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 9.25% ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये दरें 6 जून 2023 से प्रभावी हैं. दोनों ब्‍याज दरें बैंक की तरफ से स्‍पेशल स्‍कीम के तहत दी जा रही है.

 

7/8

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 और 3 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 9% और इससे ज्‍यादा की छूट देता है. इन ब्‍याज दरों को 7 अगस्त 2023 से प्रभावी क‍िया गया है. 15 महीने से लेकर 2 वर्ष तक की एफडी पर 9% का ब्‍याज है. इसी तरह 2 साल से 3 साल तक की जमा पर 9.10% का ब्‍याज है.

8/8

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक चुन‍िंदा अवध‍ि की एफडी पर 9.25 और 9.50% ब्याज दरें दे रहा है. इन दरों को 11 अगस्त 2023 से प्रभावी क‍िया गया है. 6 महीने से 201 दिन वाली एफडी पर 9.25%, 501 दिन की एफडी पर 9.25% और 1001 दिन की एफडी पर 9.50% सालाना के ह‍िसाब से ब्‍याज म‍िल रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़