Advertisement
trendingPhotos2539269
photoDetails1hindi

आंखों का इंफेक्शन बना सकता है अंधा, बिना देरी लक्षणों और इलाज के उपायों को समझ लें


हाल ही में संगीत जगत के दिग्गज सर एल्टन जॉन ने खुलासा किया कि एक गंभीर आंखों के इंफेक्शन के कारण उनकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई. उन्होंने बताया कि अब बाईं आंख से भी ठीक से नहीं देख पा रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर आई इंफेक्शन जैसे कंजक्टिवाइटिस आमतौर पर दृष्टि को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यहां आप जान सकते हैं आपको किन-किन इंफेक्शन को नजरअंदाज करना से बचना चाहिए-

कॉमन आई इंफेक्शन- कंजक्टिवाइटिस

1/6
कॉमन आई इंफेक्शन- कंजक्टिवाइटिस

कंजक्टिवाइटिस, जिसे गुलाबी आंख भी कहा जाता है, एक सामान्य स्थिति है जिसमें आंख का सफेद हिस्सा लाल या गुलाबी हो जाता है. इस इंफेक्शन में आंखों में जलन और पानी निकलने की समस्या होती है. इसके इलाज में ठंडी पट्टी का इस्तेमाल और पपड़ी को धीरे से पोंछना मददगार हो सकता है. कंजक्टिवाइटिस आमतौर पर बिना इलाज के ठीक हो जाता है, लेकिन एंटीबायोटिक आई ड्रॉप से इसका इलाज जल्दी किया जा सकता है.

बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस

2/6
बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस

बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस में गाढ़ा पीला या हरा डिस्चार्ज होता है, जो पलकों पर जम सकता है. यह इंफेक्शन आमतौर पर एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाता है, लेकिन एंटीबायोटिक आई ड्रॉप से इसका इलाज तेजी से किया जा सकता है. इसे फैलने से रोकने के लिए पर्सनल हाइजीन पर ध्यान देना जरूरी है.  

एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस

3/6
एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस

आंखों में खुजली और रेडनेस की समस्या एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस का मुख्य लक्षण है. यह समस्या लगभग 40 प्रतिशत लोगों में देखी जाती है. धूप का चश्मा इस स्थिति को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं.  

सीरियस आई इंफेक्शन

4/6
सीरियस आई इंफेक्शन

कुछ सीरियस इंफेक्शन जैसे ऑर्बिटल सेल्युलाइटिस, एंडोफ्थालमिटिस और इंफेक्शन केराटाइटिस दिनचर्या को मुश्किल बना देते हैं. एंडोफ्थालमिटिस एक गंभीर संक्रमण है जो आंख के अंदर के तरल पदार्थ को प्रभावित करता है. यह सर्जरी, इंजेक्शन या आंख में चोट लगने के बाद हो सकता है. यदि आपको आंख में दर्द बढ़ता हुआ महसूस हो, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

इंफेक्शन से बचाव के उपाय

5/6
इंफेक्शन से बचाव के उपाय

आंखों में इंफेक्शन से बचने के लिए हाथों की सफाई बहुत जरूरी है. हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं और आंखों को छूने से बचें. यदि आप आंखों को साफ करने या आंखों में बूंदें डालने जा रहे हैं, तो पहले और बाद में हाथ धोएं. आंखों के मेकअप को इंफेक्शन के दौरान न करें और अगर आप कांटेक्ट लेंस पहनते हैं तो उन्हें साफ रखें.  

डॉक्टर से सलाह लें

6/6
डॉक्टर से सलाह लें

यदि आपको कंजक्टिवाइटिस या किसी गंभीर आंखों के संक्रमण का शक हो, तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें. आंखों में संक्रमण और अन्य गंभीर समस्याओं के लिए समय पर इलाज जरूरी है ताकि आंखों की गंभीर समस्या से बचा जा सके. -एजेंसी- Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़