Advertisement
trendingPhotos2617634
photoDetails1hindi

देश की सबसे लंबी सड़क, ऊपर दौड़ेंगे बाघ-शेर,नीचे 120KM/ घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी आपकी कार...इस रास्ते पर गाड़ियों की हॉर्न की जगह बजती है शहनाई!

Delhi Mumbai Expressway: आज जिस एक्सप्रेसवे की बात हम कर रहे हैं वो सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. 1386 किमी लंबा ये एक्सप्रेस वे देश की राजधानी नई दिल्ली को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ती है.

Delhi-Mumbai Expressway

1/8
Delhi-Mumbai Expressway

Delhi-Mumbai Expressway: भारत का रोड नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है. देश के कोने-कोने को सड़कों से जोड़े जा रहा है. एक्सप्रेसवे से लेकर हाईवे का जाल देशभर में फैल रहा है. पहाड़ से लेकर नदियों के ऊपर से सड़कें गुजर रही है, लेकिन जिस सड़क की आज हम बात करने जा रहे हैं वो अपने आपमें कई रिकॉर्ड्स को समेटे हुए हैं.  

भारत की सबसे लंबी सड़क

2/8
 भारत की सबसे लंबी सड़क

आज जिस एक्सप्रेसवे की बात हम कर रहे हैं वो सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. 1386 किमी लंबा ये एक्सप्रेस वे देश की राजधानी नई दिल्ली को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ती है. इस सड़क ने 24 घंटे के सफर को कम कर 12 घंटे का कर दिया. देश के 6 से अधिक राज्यों को जोड़ने वाली इस सड़क को बनाने में  80 लाख टन सीमेंट, 15,000 हेक्टेयर जमीन, 1 लाख करोड़ लाग लगी है. 

24 घंटे का सफर अब 12 घंटे में

3/8
 24 घंटे का सफर अब 12 घंटे में

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जो दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में पूरा करता है. अभी आठ लेन का बन रहा ये एक्सप्रेसवे आने वाले सालों में 12 लेन का बनाया जाएगा.  सबसे खास बात यह कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे एशिया का पहला ऐसा हाईवे हैं , जिसमें जंगली जानवरों के लिए ग्रीन ओवरपास दिया गया है.  

120 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ती गाड़ियां

4/8
 120 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ती गाड़ियां

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां फर्राटा भरती हैं.  इसके निर्माण में 12 लाख टन स्टील लगे हैं, जो 50 हावड़ा ब्रिज के बराबर है. वहीं इसके निर्माण में 35 करोड़ क्यूबिक मीटर मिट्टी और 80 लाख टन सीमेंट लगे हैं.  माना जा रहा है कि  एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद गाड़ियों के फ्यूल की खपत में 32 करोड़ लीटर की कमी आ जाएगी.  

जंगली जानवरों के लिए भी खास ओवरपास

5/8
 जंगली जानवरों के लिए भी खास ओवरपास

यह एशिया का पहला ऐसा हाईवे हैं, जिसके निर्माण में जंगली जानवरों के लिए ग्रीन ओवरपास दी गई है. इसके लिए आठ लेन की दो सुरंग बनाई गई है, ताकि जानवर आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ जा सकें. पहली सुरंग राजस्थान के मुकुंदरा सेंक्चुरी के नीचे और दूसरी महाराष्ट्र के माथेरान ईको सेंसिटिव जोन में बनाई जा रही है. 

हॉर्न की जगह बजती है शहनाई

6/8
 हॉर्न की जगह बजती है शहनाई

 

 

एक्सप्रेस वे की वजह से जानवरों को दिक्कत न हो, इसके लिए मुकंदरा और रणथंभौर से होकर गुजर रहे हिस्से को साइलेंट कॉरिडोर बनाया गया है. जहां गाड़ियों के हॉर्न के बदले म्यूजिकल इंस्टूमेंट की धुन बजेगी. चूंकि ये एक्सप्रेसवे  5 बड़े वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी से होकर गुजर रही है, इसलिए जानवरों का ख्याल रखते हुए वाहनों के हॉर्न और सायरन को भी बदला गया है. हॉर्न के बजाए इस एक्सप्रेस वे पर सितार, शहनाई की धुन बजेगी 

30 लेन टोल प्लाजा

7/8
 30 लेन टोल प्लाजा

 इस एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल पंप, मॉटेल, रेस्ट एरिया, रेस्टोरेंट्स और दुकानें,  एटीएम, पार्किंग, रिचार्ज स्टेशंस, डॉरमेट्री, हॉस्पिटल्स, फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन समेत 94 तरह की सुविधाएं मिलेगी.  इस पूरे एक्सप्रेसवे पर 30 लेन टोल प्लाजा बनाये जा रहे है. जहां गाड़ियों का वेट-टाइम 10 सेकेंड से भी कम होगा. एक्सप्रेस के दोनों तरफ  13 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा रहे हैं. 

एक्सप्रेसवे पर हेलीपैड

8/8
 एक्सप्रेसवे पर हेलीपैड

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर 12 हेलीपैड बनाने की तैयारी है, जिसका इस्तेमाल मेडिकल इमरजेंसी और सेना के कामकाज के लिए होगा.  एनएचएआई के मुताबिक सभी 12 हेलीपैड राजस्‍थान में बनेगी. इस एक्सप्रेस को बनाने की लागत 1 लाख करोड़ रुपये है. एक्सप्रेस वे निर्माण अंतिम दौर में पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि अक्टूबर 2025 तक इसका काम पूरा हो जाएगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़