Avoid to make roti on these days: हिंदू धर्म में हर काम के लिए कुछ नियम-कायदे बताए गए हैं. इसके अनुसार कुछ खास मौकों जैसे-त्योहारों पर घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए, बल्कि इन त्योहारों पर घर में खीर, हलवा, पूरी आदि पकवान ही बनाना चाहिए. वरना धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में धीरे-धीरे कंगाली छाने लगती है. आइए जानते हैं साल 2024 के कौन से त्योहार और तारीखें हैं, जिन पर रोटी की बजाय पकवान बनाएं.
साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति हिंदुओं का बड़ा पर्व है और इस दिन कचौड़ी, खिचड़ी आदि खाने का विधान है. साथ ही तिल-गुड़ खाया और बांटा जाता है. मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी रोटी नहीं बनाएं.
शीतलाष्टमी के दिन शीतला माता की पूजा की जाती है और उन्हें ठंडे भोजन का भोग लगाया जाता है इसलिए शीतला अष्टमी से एक दिन पहले सप्तमी के दिन ही भोजन बनाकर रख लिया जाता है. शीतला अष्टमी के दिन माता को कई पकवानों का भोग लगता है, साथ ही इस दिन घर में चूल्हा नहीं जलाते हैं. लिहाजा इस दिन रोटी ही नहीं बल्कि कुछ भी ना पकाएं.
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और इस दिन तवा का उपयोग करना वर्जित है. इसके अलावा कुछ जगहों पर नागपंचमी के दिन चावल खाना भी अशुभ माना गया है. नागपंचमी के दिन पूरी बनाएं. साल 2024 में नाग पंचमी 9 अगस्त को है.
शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा की जाती है. इस दिन भी रोटी बनाने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और व्यक्ति गरीबी में घिर जाता है. आने वाले साल में शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर 2024 को है.
दिवाली का दिन तो लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है. साथ ही यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस दिन भी तवा चढ़ाना या रोटी बनाना वर्जित है. दिवाली के दिन पूरी, खीर, हलवा, गुजिया आदि पकवान बनाना और खाना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़