Advertisement
trendingPhotos2033770
photoDetails1hindi

इन मौकों पर रोटी पकाना बेहद अशुभ, ध्‍यान में रखें 2024 की ये खास तारीखें

Avoid to make roti on these days: हिंदू धर्म में हर काम के लिए कुछ नियम-कायदे बताए गए हैं. इसके अनुसार कुछ खास मौकों जैसे-त्‍योहारों पर घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए, बल्कि इन त्‍योहारों पर घर में खीर, हलवा, पूरी आदि पकवान ही बनाना चाहिए. वरना धन की देवी लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और घर में धीरे-धीरे कंगाली छाने लगती है. आइए जानते हैं साल 2024 के कौन से त्‍योहार और तारीखें हैं, जिन पर रोटी की बजाय पकवान बनाएं. 

मकर संक्रांति, 15 जनवरी 2024

1/5
मकर संक्रांति, 15 जनवरी 2024

साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति हिंदुओं का बड़ा पर्व है और इस दिन कचौड़ी, खिचड़ी आदि खाने का विधान है. साथ ही तिल-गुड़ खाया और बांटा जाता है. मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी रोटी नहीं बनाएं. 

शीतलाष्टमी, 2 अप्रैल 2024

2/5
शीतलाष्टमी, 2 अप्रैल 2024

शीतलाष्‍टमी के दिन शीतला माता की पूजा की जाती है और उन्‍हें ठंडे भोजन का भोग लगाया जाता है इसलिए शीतला अष्‍टमी से एक दिन पहले सप्‍तमी के दिन ही भोजन बनाकर रख लिया जाता है. शीतला अष्‍टमी के दिन माता को कई पकवानों का भोग लगता है, साथ ही इस दिन घर में चूल्‍हा नहीं जलाते हैं. लिहाजा इस दिन रोटी ही नहीं बल्कि कुछ भी ना पकाएं. 

नाग पंचमी, 9 अगस्त 2024

3/5
नाग पंचमी, 9 अगस्त 2024

नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और इस दिन तवा का उपयोग करना वर्जित है. इसके अलावा कुछ जगहों पर नागपंचमी के दिन चावल खाना भी अशुभ माना गया है. नागपंचमी के दिन पूरी बनाएं. साल 2024 में नाग पंचमी 9 अगस्त को है. 

शरद पूर्णिमा, 16 अक्टूबर 2024

4/5
शरद पूर्णिमा, 16 अक्टूबर 2024

शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्‍मी और चंद्र देव की पूजा की जाती है. इस दिन भी रोटी बनाने से माता लक्ष्‍मी नाराज होती हैं और व्‍यक्ति गरीबी में घिर जाता है. आने वाले साल में शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर 2024 को है. 

दिवाली, 1 नवंबर 2024

5/5
दिवाली, 1 नवंबर 2024

दिवाली का दिन तो लक्ष्‍मी जी को प्रसन्‍न करने का सर्वश्रेष्‍ठ दिन माना गया है. साथ ही यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्‍योहार होता है. इस दिन भी तवा चढ़ाना या रोटी बनाना वर्जित है. दिवाली के दिन पूरी, खीर, हलवा, गुजिया आदि पकवान बनाना और खाना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़