धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एशिया के टॉप स्कूलों में गिना जाता है. इस स्कूल में देश भर के सेलिब्रिटी किड्स पढ़ते हैं. साल 2003 में रिलायंस ग्रुप द्वारा स्थापित DAIS इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) सिलेबस को फॉलो करता है.
धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना साल 2003 में रिलायंस ग्रुप द्वारा अपने संस्थापक धीरूभाई अंबानी की याद में की गई थी. स्थापना के बाद से यह स्कूल इन 20 वर्षों में भारत के सबसे बेहतरीन स्कूलों में से एक बन गया है. इस स्कूल का मिशन छात्रों को आत्मविश्वासी और जिम्मेदार व्यक्ति बनाना है.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का फीस स्ट्रक्चर काफी प्रतिस्पर्धी है, जो यहां दी जाने वाली फैसिलिटी और सर्विस के आधार पर अलग-अलग होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरूभाई अंबानी स्कूल क्लास एलकेजी से लेकर ग्रेड 7वीं तक सालाना करीब 1 लाख 70 हजार फीस लेता है. मंथली फीस के हिसाब से देखें तो यह लगभग 14,000 रुपये बैठता है.
इस स्कूल 8वीं से 10वीं क्लास के लिए सालाना 5.9 लाख रुपये चार्ज करता है, जबकि 11वीं से 12वीं क्लास के लिए यह करीब 9.65 लाख रुपये है.
हालांकि, इस स्कूल में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप और फाइनेंशियल हेल्प भी करता है, ताकि जरूररतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने में कोई रुकावट न आए.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता है. इस स्कूल में लगभग 60 कक्षाएं हैं, जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल क्लॉक्स, डिस्प्ले और राइटिंग बोर्ड, लॉकर, कस्टम-मेड फर्नीचर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, मल्टीमीडिया सपोर्ट और एयर कंडीशनर से सुसज्जित हैं.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल गेम्स आदि एक्टिविटीज पर भी फोकस करता है. टेनिस कोर्ट से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक, DAIS उन छात्रों के लिए कई सुविधाएं प्रदान करता है, जो आउटडोर गेम्स खेलना पसंद करते हैं.
इस स्कूल का प्ले ग्राउंड 2.3 एकड़ में फैला हुआ है. आर्ट क्लासरूम, लर्निंग सेंट्र, योगा क्लास, प्रदर्शन कला केंद्र और मल्टीमीडिया ऑडोटोरियम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ अन्य सुविधाएं हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़