Crime Thriller Web Series: अगर आप भी हैं क्राइम थ्रिलर वेब सीरीद के शौकीन तो ओटीटी पर कई बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपके एंटरटेनमेंट की डोज को और बढ़ा देगी. खासतौर से सीरियल किलर पर बेस्ड ये 5 सीरीज.
Dahaad: सोनाक्षी सिन्हा के ओटीटी डेब्यू वाली सीरीज दहाड़ भी सीरियल किलर पर ही बेस्ड है जिसकी मर्डर मिस्ट्री आपके दिमाग के तार हिला देगी. इस सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस ऑफिसर है जो महिलाओं की एक के बाद एक हो रही हत्याओं की गुत्थी को सुलझाती हैं. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
Rudra: रूद्रा भी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. इस सीरीज से अजय देवगन ने ओटीटी डेब्यू किया था. सीरीज में एक डॉक्टर कातिल है जो सभी का खून कर रहा है लेकिन वो पकड़ में कैसे आता है ये जानने में आप भी हिल जाएंगे.
Asur: जियो सिनेमा की ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा पॉपुलर है जिसके दो सीजन अब तक आ चुके हैं. असुर शैतान और इंसान के बीच की वो दुनिया है जिसे देखकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Abhay: कुणाल खेमू की ये सीरीज भी जबरदस्त हिट रही जिसे काफी पसंद किया गया. आठ एपिसोड की इस सीरीज में ड्रामा, क्राइम और मर्डर की गुत्थियों का वो सिलसिला है जिसे सुलझाने में अच्छे-अच्छे हिल जाए.
Aranayak: अरण्यक वेब सीरीज से रवीना टंडन ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी. जिसमें एक के बाद एक होते मर्डर और क्लाइमैक्स देख हर किसी की चीख निकल गई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़