Cheap Places to Visit in India: दिसंबर आते ही सर्द हवाएं और छुट्टियों का खुमार लोगों को अपनी ओर खींचने लगता है. अगर आप भी इस दिसंबर में छुट्टियों की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप कम बजट में शानदार समय बिता सकते हैं. आइए जानते हैं इन पांच बेहतरीन डेस्टिनेशन्स के बारे में.
आध्यात्मिकता और रोमांच का परफेक्ट मेल है ऋषिकेश. यहां गंगा किनारे आरामदायक कैंपिंग करें या वॉटर राफ्टिंग का मजा लें. लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट जैसे पवित्र स्थानों पर घूमने का खर्च भी बेहद कम है. सस्ती होमस्टे और स्ट्रीट फूड इसे बजट ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.
राजस्थान का यह छोटा सा शहर अपनी खूबसूरत झील, ब्रह्मा मंदिर और रेगिस्तानी सैर के लिए मशहूर है. दिसंबर में यहां का मौसम बेहद सुहाना होता है. सस्ते होटल और स्थानीय भोजन के साथ आप यहां ऊंट सफारी का आनंद भी ले सकते हैं.
'भारत का मिनी तिब्बत' कहे जाने वाला मैक्लोडगंज दिसंबर में अपनी खूबसूरत बर्फीली वादियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है. यहां के ट्रेक्स और मोनेस्ट्री आपको एक अलग अनुभव देंगे. ठहरने और खाने के सस्ते ऑप्शन इसे बजट फ्रेंडली बनाते हैं.
दिसंबर में वाराणसी घूमना एक अनोखा अनुभव है. गंगा आरती के नजारे, विश्वनाथ मंदिर और स्थानीय स्ट्रीट फूड जैसे कचौरी और जलेबी का स्वाद आपकी ट्रिप को यादगार बनाएगा. ठहरने के लिए यहां सस्ते धर्मशालाएं और होटल आसानी से मिल जाते हैं.
फ्रेंच आर्किटेक्चर, शांत समुद्र तट और कैफे के लिए मशहूर पांडिचेरी दिसंबर में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां का फ्रेंच कल्चर और सस्ती ट्रांसपोर्ट आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं डालते.
ट्रेन्डिंग फोटोज़