Budget Friendly Countries Near India: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का वक्त करीब आते ही लोग छुट्टियों की प्लानिंग करने लगते हैं. अगर आप भी इस हॉलीडे को खास बनाने के लिए विदेश घूमने का सोच रहे हैं, लेकिन बजट लिमिटेड है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. भारत के आसपास कई ऐसे देश हैं जो खूबसूरती, संस्कृति और सुकून का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. आइए जानते हैं पांच बजट फ्रेंडली देशों के बारे में जहां आप 50 हजार से एक लाख के बजट में आसानी से ट्रिप पूरी कर सकते हैं.
श्रीलंका, जिसे 'आइलैंड ऑफ जेम्स' (Island of Gems) भी कहा जाता है, भारत के बेहद करीब है. ये मुल्क अपने बीचेज, प्राचीन मंदिरों और सुकून देने वाली हरियाली के लिए मशहूर है. कोलंबो, कैंडी और गॉल जैसे शहर आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे. आप यहां एला रॉक, सिगिरिया रॉक और याला नेशनल पार्क घूम सकते हैं. श्रीलंका की टूर का खर्च इंडियन टूरिस्ट्स के लिए किफायती है, खासकर अगर आप लोकल फूड और ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं.
थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. बैंकॉक, फुकेट और पटाया जैसे डेस्टिनेशंस आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मेमोरेबल बना देंगे. यहां का स्ट्रीट फूड, नाइट मार्केट्स और बीच पार्टीज आपकी ट्रिप के अट्रैक्शन बनेंगे. थाईलैंड का वीजा ऑन अराइवल भारतीयों के लिए आसानी से उपलब्ध है, और बजट फ्रेंडली होटल व होस्टल आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ते.
भूटान को 'लैंड ऑफ हैप्पीनेस, कहा जाता है, जो शांति और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है. भारत के नागरिकों को यहां वीजा की जरूरत नहीं होती, जिससे ये और भी किफायती हो जाता है. थिम्फू, पारो और पुनाखा जैसे स्पॉट्स पर जाएं और भूटानी संस्कृति का अनुभव करें. आप यहां के लोकल फूड्स और बजट गेस्टहाउस में आराम से ठहर सकते हैं.
अगर आप हिस्ट्री, आर्ट्स और कल्चर में दिलचस्पी रखते हैं, तो वियतनाम आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. हो ची मिन्ह सिटी, हनोई और हा लॉन्ग बे जैसे डेस्टिनेशंस आपके टूर को यादगार बना देंगे. वियतनाम का लोकल फूड और कम खर्च वाले ट्रांसपोर्ट सर्विसेज इसे बजट ट्रैवलर्स के लिए जन्नत बनाती हैं.
इंडोनेशिया, खासतौर से बाली, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन है. यहां के बीचेज, मंदिर और वॉटरफॉल्स आपको दीवाना बना कर रख देंगे. बाली में कई बजट रिसॉर्ट्स और होमस्टे आसानी से मिल हैं. इसके अलावा, लोकल फूड ट्राई करना न भूलें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़