Bigg Boss 18 Grand Finale Photos: टीवी के फेमस शो 'बिग बॉस 18' के विनर का ऐलान हो चुका है. शो की चमचमाती ट्रॉफी टीवी स्टार करणवीर मेहरा ने अपने नाम की और साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी भी घर ले गए. शो के ग्रैंड फिनाले में शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी शिरकत की और सलमान के साथ खूब सारी मस्ती की. उन्हीं में से एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी थे. जिन्होंने सलमान के साथ अपनी 30 साल पुरानी यादों को ताजा किया.
टीवी के फेमस शो 'बिग बॉस 18' के विनर का ऐलान हो चुका है. शो के विनर हैं टीवी स्टार करणवीर मेहरा. जिन्होंने शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट - विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरंग और रजत दलाल को पीछे छोड़ते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम की. शो में विनर के ऐलान से पहले खूब मस्ती मजाक हुआ. शो पर फिल्मी हस्तियों ने भी शिरकत की और खूब सारी मस्ती मजाक किया. इसी बीच सलमान और आमिर खान की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया.
आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करने पहुंचे. जहां उन्होंने सलमान के साथ ढेर सारी बातें करने के साथ-साथ कुछ पुरानी यादों को भी ताजा किया, जिसकी काफी सारी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको खूब पसंद भी किया जा रहा है. शो के सेट पर दोनों ने अपनी एक पुरानी कॉमेडी फिल्म का एक बेहद आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया, जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया.
सलमान खान और आमिर खान के फैंस तो ये बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि इस दोनों ने 30 साल पहले एक फिल्म में साथ काम किया था, जो अब तक बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है. उस फिल्म का नाम है 'अंदाज अपना अपना'. शो के ग्रैंड फिनाले पर दोनों स्टार्स ने इस फिल्म के आइकॉनिक कॉमेडी सीन को रीक्रिएट किया, जब दोनों एक बाइक पर बैठकर परेश रावल को किडनैपर्स से बचाने जाते हैं. वही सीन दोनों ने शो के सेट पर भी रीक्रिएट किया.
सलमान खान और आमिर खान की ये फिल्म 1994 में आई थी. इस फिल्म को आ भी बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है, जो आज भी लोगों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ती. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान और आमिर के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल डबल रोल में नजर आए थे. आज भी ये फिल्म कई लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया था.
2023 में जोया अख्तर की 'द आर्ची' से डेब्यू करने वाली खुशी कपूर और 2024 में 'महाराज' से डेब्यू करने वाले जुनैद खान जल्द ही फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आने वाले हैं, जो 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो प्यार और रिश्तों के उतार-चढ़ाव को दिखाती है. फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज हुआ था. इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, जो पहले आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन कर चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़