Best Winter Travel Destination: दिसंबर का महीना आते ही जब पहाड़ों पर सफेद बर्फ की चादर बिछ जाती है, हवाओं में सर्द नमी महसूस होती है. तब पहाड़ों पर जाकर उस मौसम का आनंद लेना जिंदगी है. कई लोगों को हिल स्टेशन जाना बेहद पसंद होता है. उनकी एक लंबी सी लिस्ट होती है, जिन जगहों पर वो जाना कहते है. क्योंकि जिंदगी एक ही है खुल के जी लेनी चाहिए.
ये ट्रैवल डेस्टिनेशन तो आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए, क्योंकि ये वो जगह है जहां सबसे खूबसूरत सनसेट देखने को मिलेगा. ये टी लवर्स के लिए परफेक्ट प्लेस है क्योंकि यहां चाय के बागान होते हैं और वहां की अगर अपने चाय पी लो तो उसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा. टॉय ट्रैन , टाइगर हिल्स, रॉक गार्डन, तासिया लूप, जापानी मंदिर जैसी अद्भुत जगह के मजे ले सकते हैं.
मनाली सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह है क्योंकि ये सर्दियों में बेहद खूबसूरत लगता है. बर्फ से ढ़के हुए पहाड़ और चारों तरफ हसीन वादियां टूरिस्ट को अपनी तरफ खींचती है. मनाली में हिडिंबा टेम्पल बहुत फेमस है. साथ ही उसी के पास मॉल रोड नामक जगह है जहां आप खाने पीने की चीजों से लेकर शॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे है तो ये फन एक्टिविटीज करना न भूलें जैसे ट्रैकिंग, जिपलिंग, बाइकिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग.
सुबह-सुबह जब आप एक कप चाय की प्याली पी कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं, वो सुकून असम से आता है. हरी-भरी वादियों से सुंदर जगह बेहद शांत और अच्छी लगती है. अगर आपको अपने मन को शांति देनी हो तो ये बेस्ट जगह है. यहां आकर आप प्रकृति को अपने बहुत करीब पाएंगे. इस हरियाली में सुकून से शांति से अगर आप यहां की खुशबू और हवाओं को महसूस करेंगे तो आपको एक अलग तजुर्बा होगा. काजीरंगा नेशनल पार्क, कामाख्या देवी मंदिर, सिवसागर जैसी फेमस घूमने की जगह हैं.
औली को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है. आप यहां बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. आपको सुंदर नजारे के साथ-साथ काफी सारी एक्टिविटी करने को मिल जाएंगी. जैसे स्किंग, केबल कार, जिप लाइनिंग, पैराग्लाइडिंग जो आपके सफर को यादगार बना देंगी. शॉपिंग के लिए जोशीमठ मार्केट को एक्स्प्लोर कर सकते हैं साथ ही यहां का लोकल फूड भी अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकेंगे.
अगर आपको संवेफल पसंद है तो गुलमर्ग बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. यहां आकर लोग बर्फीली वादियों में केबल कार में जरूर राइड करते हैं. 'लुपिन्स द पर्पल' नाम के सबसे सूंदर फूल गुलमर्ग में पाए जाते है. साथ ही यहां आकर आपको बेहद खूबसूरत नेचर देखने को मिलेगा. साथ ही आप कई सारी एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं जैसे कि अलपथर लेक पर ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, ऐतिहासिक महाराजा पैलेस घूमना और पहाड़ी बाजारों में एक्स्प्लोर करना वगैरह.
ट्रेन्डिंग फोटोज़