Advertisement
trendingPhotos2138951
photoDetails1hindi

शुरू करने जा रहे AC का इस्तेमाल तो सबसे पहले 5 काम करवाने हैं जरूरी, पूरा सीजन मिलेगी जोरदार कूलिंग

AC Tips for Service: अगर आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ऐसे ही इसे चलाने की गलती ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका एयर कंडीशनर खराब हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू करने से पहले आपको जरूर करवा लेनी चाहिए. 

1/5

अगर आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो इसके पैनल्स को जरूर साफ कर लेना चाहिए, नहीं तो इसमें लगी हुई गंदगी एयर कंडीशनर में जा सकती है. इतना ही नहीं एयर कंडीशनर के आउटर यूनिट की भी सफाई करवा लेनी चाहिए. 

 

2/5

नॉर्मल क्लीनिंग जरूरी है लेकिन एयर कंडीशनर की बेहतरीन कूलिंग के लिए जेट स्प्रे क्लीनिंग बेहद ही जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से एयर कंडीशनर बेहतरी कूलिंग करने लगता है. जेट स्प्रे क्लीनिंग ना हो तो आपके एयर कंडीशनर को कूलिंग करने में दिक्कत आ सकती है. अगर आप इन कामों को करवा लेते हैं तो आपका एयर कंडीशनर बिना किसी परेशानी के पूरे सीजन अच्छी कूलिंग करने में सक्षम हो जाएगा.

 

3/5

 

कूलेंट लेवल चेक करवाना बेहद जरूरी है. अगर ये कम हो जाता है तो कूलिंग में समस्या आने लगती है और आप फिर कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए कूलेंट लेवल को चेक करवाना बेहद ही जरूरी है. 

4/5

 

आम तौर पर एयर कंडीशनर में गैस लीकेज हो जाता है जिससे कूलिंग प्रभावित होने लगती है. अगर आप लीकेज चेक नहीं करवाते हैं तो एयर कंडीशनर ठीक तरह से काम नहीं करेगा और घंटों चलने के बाद भी कूलिंग नहीं होगी.

5/5

शायद आपको ये बात ज्यादा गंभीर नहीं लग रही होगी लेकिन असल में एयर कंडीशनर की क्लीनिंग काफी जरूरी होती है. एयर कंडीशनर  शुरू होने से पहले आपको अच्छी तरह से इसे क्लीन करवा लेना चाहिए, इससे फिल्टर में जमी गंदगी बाहर आ जाती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़