Advertisement
trendingPhotos1882895
photoDetails1hindi

DU की राजनीतिक नर्सरी से निकल ये चेहरे बन गए बड़े नाम

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव भी बेहद खास माना जाता है. इन चुनावों की खासियत रही है कि कई बड़े नाम यहां से निकल कर राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा बने. भले ही चेहरे और राजनीतिक दल अलग हों लेकिन एक चीज जो कॉमन रही है वो ये कि कहीं न कहीं वो छात्र संघ से जुड़े रहे.

DU की राजनीतिक नर्सरी से निकल ये चेहरे बन गए बड़े नाम

1/6
DU की राजनीतिक नर्सरी से निकल ये चेहरे बन गए बड़े नाम

अरुण जेटली, विजय गोयल, अजय माकन वो खास नाम हैं जो ना केवल स्टूडेंट बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे

विजय गोयल

2/6
विजय गोयल

विजय गोयल, भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे हैं, मुख्य धारा की राजनीति से पहले वो डीयू के प्रेसिडेंट थे.

रागिनी नायक

3/6
रागिनी नायक

डीयू छात्र संघ की अध्यक्ष रहीं रागिनी नायक कांग्रेस के मंच से राजनीति कर रही हैं, मीडिया के माध्यम से वो अपनी पार्टी के समर्थन में प्रखर विचार रखती हैं.

अरुण जेटली

4/6
अरुण जेटली

अरुण जेटली वो शख्स है जिनके खाते में कामयाबी ही कामयाबी है, छात्र राजनीति में अपनी मेधा का लोहा मनवाने वाले जेटली बीजेपी के जरिए मुख्य धारा की राजनीति शुरू की और भारत सरकार के अहम पदों पर रहे.

अलका लांबा

5/6
अलका लांबा

अलका लांबा भी डीयू की प्रेसिडेंट रहीं. आम आदमी पार्टी से विधायक रहीं और अब कांग्रेस के जरिए अपनी राजनीति को आगे बढ़ा रही हैं.

अजय माकन

6/6
अजय माकन

राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा बनने से पहले अजय माकन छात्र राजनीति करते थे. डीयू में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ने के बाद मुख्य धारा की राजनीति में आ गए. इस समय कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़