Advertisement
trendingPhotos2358829
photoDetails1hindi

Antilia Electricity Bill: भूल जाएंगे कैलकुलेशन, मुकेश अंबानी के एंटीलिया का बिजली बिल कर देगा भौचक्का

Mukesh Ambani House: मुकेश अंबानी भारत के सबसे रईस शख्स में से एक हैं. सिर्फ एशिया ही नहीं पूरी दुनिया में उनके कारोबार के चर्चे होते हैं. हाल ही में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के एक से बढ़कर एक दिग्गज पहुंचे थे. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अनंत और राधिका की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बात अगर मुकेश अंबानी की हो और उनके आलीशान महल एंटीलिया की चर्चा ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया का बिजली बिल कितना आता है. चलिए जानते हैं.

1/7

मुंबई के दिल में बसा है एंटीलिया. 27 मंजिला यह इमारत अपने आप में सिविल इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है. इसमें तीन हैलीपैड, 168 कारों की पार्किंग, स्वीमिंग पूल, स्पा, हेल्थ केयर, मंदिर, टेरेस गार्डन, स्नो रूम, 9 विशालकाय लिफ्ट और 50 लोगों के एक साथ बैठकर देखने के लिए थियेटर भी है. एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ काम करता है. 

2/7

यह बिल्डिंग इतनी विशालकाय है कि इसमें हाईटेंशन इलेक्ट्रिकल कनेक्शन दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीलिया में अच्छी खासी मात्रा में बिजली की खपत होती है. माना जाता है कि जितनी बिजली एंटीलिया अकेले खर्च करता है, उतने में मुंबई के 7000 मिडिल क्लास परिवारों के घर रोशन हो सकते हैं. 

3/7

एंटीलिया आठ तीव्रता का भूकंप झेल सकता है. इसे साल 2006 में बनाना शुरू किया गया था और यह 2010 में बनकर तैयार हुआ. इसे बनाने में करीब 15000 करोड़ रुपये का खर्च आया था. 

4/7

कहा जाता है कि दुनिया की शायद ही ऐसी कोई सुविधा हो जो एंटीलिया में मौजूद ना हो. एंटीलिया में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्टाफ को 1.5 से 2 लाख रुपये प्रति महीना की सैलरी दी जाती है. 

 

5/7

1.120 एकड़ जमीन पर फैले एंटीलिया के अंदरूनी डिजाइन्स में कमल और सूर्य के आकार का इस्तेमाल किया गया है. इस इमारत की हर मंजिल पर ना तो एक जैसा मटीरियल लगाया गया है और ना ही एक जैसा उसका डिजाइन है. 

6/7

नवंबर 2010 में एंटीलिया में गृह प्रवेश पूजा हुई थी. लेकिन दुर्भाग्य के डर से अंबानी परिवार एक दम से इस इमारत में शिफ्ट नहीं हुआ. साल 2011 में 50 नामी पंडितों ने बिल्डिंग में पूजा की और वास्तु दोष का निवारण किया, जिसके बाद सितंबर 2011 में अंबानी परिवार इस बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया.

7/7

अब बात करते हैं एंटीलिया में बिजली का बिल कितना आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में हर महीने बिजली की खपत करीब 6,37,240 यूनिट है. यानी एंटीलिया का हर महीने बिजली का खर्च औसतन 70 लाख रुपये तक आता है. यह राशि ज्यादा भी हो सकती है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़