Today Horoscope 18 November 2024: 18 नवंबर सोमवार के दिन चंद्रमा अपनी उच्चस्थ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. आज के दिन मृगशिरा नक्षत्र और सिद्ध योग हैं. सुबह 7:02 से शाम 6:57 तक भद्रा (स्वर्ग) रहेगी. संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत और सौभाग्य सुंदरी व्रत भी आज के दिन रखा जाएगा. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए आज कैसा बीतेगा सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशि के लोग पर वर्क प्रेशर बढ़ने की आशंका है, अकेले कार्यों को संभालने के बजाय इसे योग्यता अनुसार अधीनस्थों में बांटने का काम करें. कारोबार में पकड़ मजबूत बनाने के लिए रणनीति बनाकर काम करने पर फोकस करें. युवा वर्ग भावनाओं पर नियंत्रण रखें क्योंकि चंचल मन और झटपट से आने वाले विचार सफलता में बाधक बन सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए माता पक्ष की ओर कुछ तनाव होने की आशंका है. सेहत कल की अपेक्षा आज के दिन ज्यादा बेहतर रहेगी.
अपने उत्कृष्ट कार्यों के चलते इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर आकर्षण का केंद्र बनने का मौका मिलेगा. व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी, प्रयासों के संतोषजनक परिणाम मिलने की संभावना है. आपकी सकारात्मक सोच उनकी सफलता की कुंजी बनेगी. पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में धन खर्च अधिक होगा. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है इसलिए खानपान को लेकर पूर्ण रूप से सजग रहें.
मिथुन राशि के लोग कार्यों का आनंद ले, एनर्जी का भरपूर उपयोग करें जिससे लोग आपकी मेहनत और काम के प्रति लगन को देख सके. व्यापारी वर्ग परिवर्तनों से बचने का प्रयास करें क्योंकि इस समय किया गया कोई भी बदलाव हानि पहुंचा सकता है. जी चोरी और आलस्य के चलते युवा वर्ग काम को शॉर्टकट तरीके से करने का प्रयास करेंगे. आज के दिन किसी न किसी रूप में खर्च होते रहेंगे. अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करें क्योंकि इनके मिस्प्लेस होने की आशंका है. सेहत में सिर दर्द और आंखों से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान हो सकते हैं.
इस राशि वाले बॉस के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बात करें, आवाज ऊंची बिलकुल न हो इस बात का भी ध्यान रखें. व्यापारी वर्ग के आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढ़ाव होंगे, ग्राहकों पर पकड़ मजबूत बनाने का प्रयास करें. युवा वर्ग पर्सनालिटी को लेकर हीन भावना महसूस कर सकते हैं, पर्सनालिटी में सुधार के लिए आज से ही प्रयास करना शुरू करेंगे. घर के छोटे सदस्यों के प्रति और केयरिंग होंगे. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें और संतान के जिद्दी स्वभाव पर भी नियंत्रण पाने का प्रयास करें. सेहत में आपको फंगल इंफेक्शन होने की आशंका है, इस ओर सचेत रहे.
सिंह राशि के लोग लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहे और इसे हासिल करने के लिए तत्परता बनाए रखें. बिजनेस पार्टनर के सहयोग से अच्छा लाभ कमाने में सफल होंगे. पार्टनर को मनाने के लिए नए नए-नए उपाय ढूंढते हुए नजर आएंगे, उन्हें खुश करने के लिए कोई पसंदीदा वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं. निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की मदद करें, पशु पक्षी के लिए भी भोजन पानी की व्यवस्था करना आपके लिए फलदायक साबित होगा. परिवार के साथ थोड़ा ही सही पर आनंद दायक समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. लगातार यदि सिर दर्द की समस्या बनी रहती है, तो एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर ले.
इस राशि के लोगों के कार्य योजनाओं के विपरीत होने के आशंका है, लेकिन इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. व्यर्थ की चीजों पर समय बर्बाद करने के बजाय जरूरी कार्य को निपटाने का प्रयास करें. प्रेम संबंध में पारिवारिक हस्तक्षेप होने की आशंका है, लोग आपको पार्टनर से दूरी बनाने की या अलग होने की सलाह देते हुए नजर आ सकते हैं. खुद पर भरोसा रखें, बहुत जल्द आप लोगों की अपने प्रेम संबंध के प्रति सोच बदलने में सफल होंगे. पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. स्किन केयर के लिए समय निकाले और जरूरी प्रोटेक्शन जरूर ले.
तुला राशि के लोगों के लिए परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है इसलिए धैर्य और संयम बनाए रखें क्योंकि आज आपको इनकी जरूरत पड़ने वाली है. व्यापारी वर्ग के सामाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है, आस-पास के लोगों से भी सहयोग और मान-सम्मान मिलेगा. दोस्तों यारों के साथ पार्टी करने या किसी पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां खूब मौज मस्ती होने वाली है. एनर्जी का सही जगह प्रयोग करें. भावनाओं में बहकर निर्णय लेने की बजाय प्रैक्टिकल होकर सोचें और उचित निर्णय लें. नशे के लती लोग सेहत के मामले में सतर्क रहें और आज के दिन इन चीजों को अवॉइड करें.
इस राशि के लोग प्रोफेशनल लाइफ को पर्सनल लाइफ से अलग रखें और दोनों को ही पर्याप्त समय देने का प्रयास करें. स्क्रैप, हार्डवेयर और लोहा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. कपल्स के लिए दिन शुभ है, आज पार्टनर से मुलाकात करने का मौका मिलेगा. बड़े बुजुर्गों की सेवा और उनका सम्मान करें. जीवनसाथी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले, करियर के क्षेत्र में उनका सपोर्ट करें. बीपी पेशेंट को अपना ध्यान रखना है, नींद पर्याप्त मात्रा में ले और छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने की बजाय इग्नोर करें.
धनु राशि के लोगों को नकारात्मकता को दिल और दिमाग कहीं पर भी स्थान नहीं देना है, क्योंकि आपकी सोच का आपके कार्यों पर भी असर पड़ता है. व्यापारी वर्ग अपने आस-पास की गतिविधियों पर भी नजर रखें. मित्रों की ओर से अनपेक्षित व्यवहार होने की आशंका है, वह आपकी किसी बात का विरोध करते हुए नजर आ सकते हैं. सिर्फ काम में व्यस्त रहने से ही बात नहीं बनेगी थोड़ा समय घर परिवार के लिए भी निकाले और रिश्तो को अहमियत दे अन्यथा सभी लोगों से आपकी दूरी बन सकती है. तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें, जिससे बॉडी हाइड्रेट रह सके.
इस राशि के लोग बड़े प्रोजेक्ट के चक्कर में छोटे प्रोजेक्ट को इग्नोर न करें, उन पर भी ध्यान दें, यह आपके करियर को एक नई दिशा देने में मदद करेंगे. जो लोग दलाली या कमीशन का काम करते हैं, उन्हें अच्छे सौदे मिलने की संभावना है. ऐसे युवा जो अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करना चाहते हैं उनके लिए दिन शुभ है, तो वहीं जो लोग पहले से ही किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनकी पढ़ाई में सुधार होता नजर आ रहा है. अतिथि आगमन की संभावना है, घर में खुशियों का माहौल रहेगा. शरीर के हिस्से में दर्द होने की आशंका है, जिसकी वजह एक ही करवट या पॉश्चर में आराम करना भी हो सकता है.
कुंभ राशि के लोगों को टीमवर्क करना पड़ सकता है, जिसमें आपकी भूमिका अहम होने वाली है. टीम सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर चलने का प्रयास करें. भुगतान संबंधी मामले में व्यापारिक वर्ग सतर्क रहें, संभव हो तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को प्राथमिकता दें. रिलेशनशिप की छोटी-मोटी परेशानियों को तुरंत ही निपटाने का प्रयास करें, इन मामले में ढील न दे. परिवार में मां की ओर से सहयोग मिलेगा, तो वहीं आपको भी माता जी की सेहत को लेकर अलर्ट रहना है. विवादित स्थिति को टालने का प्रयास करें, जितना हो सके गृह क्लेश से बचने का प्रयास करें. हेल्दी टिप्स फॉलो करें, सुबह की शुरुआत योग और मेडिटेशन से करें और संतुलित खानपान करें.
मीन राशि के लोग अपने काम और व्यक्तित्व से दूसरे लोगों को हर्षित आकर्षित करेंगे, लोग आपके पास सलाह मशविरा के लिए भी आ सकते हैं. राजनीति क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति के माध्यम से व्यापारी वर्ग के रुके हुए काम बनेंगे. अपने लिए या किसी मित्र की सहायता के लिए शॉपिंग पर जाना हो सकता है. यदि संतान छोटी है, तो उसके आस-पास बने रहने का प्रयास करें, क्योंकि उसे चोट लगने की आशंका है. ड्राइव करते समय सावधानी बरतनी है, सड़क पर चलते समय वाहन तेज चलने और आगे चलने का कंपटीशन तो बिल्कुल भी न करें, सामान्य गति में ही वाहन चलाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़