Advertisement
trendingPhotos2602212
photoDetails1hindi

नहीं देखी होगी ऐसी जबरदस्त हॉरर फिल्म, कांप जाएगी रूह; फटी रह जाएंगी आंखें; इसके आगे कुछ नहीं 'कांतारा'-'तुम्बाड'

South Best Horror Movie: हॉलीवुड की हॉरर फिल्में दुनियाभर में मशहूर हैं, जैसे 'कॉन्ज्युरिंग' और 'नन', जो डर और सिहरन से भरपूर हैं. बॉलीवुड में भी ऐसी कई डरावनी फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर रातों की नींद उड़ जाएगी. लेकिन साउथ सिनेमा में कई बेहतरीन और शानदार हॉरर फिल्में बनी हैं, जो दिल की धड़कनें तेज कर देती हैं. आज हम आपको साउथ की एक ऐसी ही जबरदस्त साइकोलॉजिकल हॉरर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी और आंखीं फटी रह जाएंगी.

What To Watch- जबरदस्त हॉरर फिल्म

1/5
What To Watch- जबरदस्त हॉरर फिल्म

आजकल थिएटर से ज्यादा लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में या सीरीज देखना पसंद करते हैं. इसकी वजह है कि यहां दर्शकों को घर बैठे ही कई जॉनर की शानदार फिल्में देखने को मिल जाती हैं. एक ही जगह पर हॉरर, कॉमेडी, एक्शन और थ्रिलर जैसी फिल्मों का मजा लेना आसान हो गया है. अगर आप भी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा.

डर से कांप जाएगी रूह

2/5
डर से कांप जाएगी रूह

आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो एक मिस्ट्री, थ्रिलर और साइकोलॉजिकल हॉरर का यूनिक ब्लेंड है. इसकी कहानी किसी सिंपल लव स्टोरी से बिल्कुल अलग है. अक्सर फिल्मों में हमने भूतों को इंसानों से बदला लेते देखा है, लेकिन यहां कहानी बिल्कुल उल्टी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक इंसान आत्मा से बदला लेने की कोशिश करता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है और आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं. 

2022 में हुई थी रिलीज

3/5
2022 में हुई थी रिलीज

सबसे पहले हम आपको ये बात देते हैं कि हम यहां 2022 में रिलीज हुई मलयालम साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘रोर्शाक’ की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को निस्साम बशीर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ममूटी और ग्रेस एंटनी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी बदले पर आधारित है, लेकिन इसमें एक यूनिक ट्विस्ट है. फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी रिलीज किया गया है, जिससे हिंदी भाषी दर्शक भी इसका आनंद ले सकें. 

हिला कर रख देगी कहानी

4/5
हिला कर रख देगी कहानी

फिल्म में साउथ सुपरस्टार ममूटी ने ‘ल्यूक एंटनी’ का किरदार निभाया है. उनका किरदार अपनी पत्नि की मौत के बाद एक आत्मा से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी कहानी और क्लाइमेक्स है. एंडिंग इतनी चौंकाने वाली है कि ये आपको झकझोर कर रख देगी. यही बात इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाती है. फिल्म में हर एक सीन में कोई न कोई नई टर्न और ट्विस्ट होता है, जो दिमाग घुमा देता है. 

यहां मौजूद है फिल्म का हिंदी वर्जन

5/5
यहां मौजूद है फिल्म का हिंदी वर्जन

इस फिल्म का टोटस बजट लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए लगभग 39 करोड़ की कमाई की थी. इसको IMDb पर भी 10 में से 6.9 की रेटिंग मिली हुई है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये आपको आसानी से हिंदी वर्जन में ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर मिल जाएगी. ‘रोर्शाक’ उन फिल्मों में है जो आपको डराने के साथ-साथ एक यूनिक एक्पीरियंस भी देती है. तो इसे देखना जरूर बनता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़