Advertisement
trendingPhotos2581736
photoDetails1hindi

1 घंटा 58 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जो बॉलीवुड को कर देती है फेल, IMDb पर मिली है 8.1 की रेटिंग

South Suspense Thriller Movie: अगर आप ओटीटी पर सस्पेंस थ्रिलर जैसा कुछ देखने के लिए बेकरार हैं लेकिन ढूंढने में चले जाते हैं आपके घंटे. तो अब आपके लिए हम What to Watch सीरीज में हम लाए हैं एक शानदार फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर सस्पेंस थ्रिलर भरा. कहानी इतनी शानदार है कि आप एक पल के लिए भी टीवी से दूर नहीं होंगे. चलिए बताते हैं आप कौन सी फिल्म ओटीटी पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देख सकते हैं.

OTT पर देखिए सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

1/6
OTT पर देखिए सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है. हर जॉनर की ढेरों फिल्में मौजूद है. मगर जब फिल्म देखने बैठो तो समझ नहीं आता कि कौन सी फिल्म देखें और कौन सी नहीं. ऐसे में हम What to Watch सीरीज में आपको बताते हैं कि आप कौन सी फिल्म इस वीकेंड देख सकते हैं. तो इस बार फिर हम आपके लिए लाए हैं एक शानदार कहानी वाली फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर सस्पेंस थ्रिलर भरा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ओटीटी पर कौन सी थ्रिलर क्राइम फिल्म आप देख सकते हैं.

बॉलीवुड से लेकर कन्नड़ में भी बना रीमेक

2/6
बॉलीवुड से लेकर कन्नड़ में भी बना रीमेक

इस फिल्म का नाम है 'इवारू', जो कि हिंदी फिल्म बदला से प्रेरित होकर बनाई गई है. बदला को सुजॉय घोष ने बनाया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिनेजस किया था और कहानी की भी खूब तारीफ हुई थी. जब तेलुगू में इसका रीमेक बना तो भी जमकर इसकी तारीफ हुई. वहीं कन्नड़ भाषा में भी इस फिल्म का रीमेक बन चुका है.

'इवारू' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म

3/6
'इवारू' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म

'इवारू' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें सस्पेंस का मेकर्स ने डोज डाला है. फिल्म में अदिवी शेष, नवीन चंद्र, रेजिना कैसांद्रा और मुरली शर्मा जैसे सितारे हैं. फिल्म एक घंटा 58 मिनट की है. जिसका डायरेक्शन वेकेंट रामजी ने किया है तो उन्होंने ही इसकी स्क्रिप्ट लिखी है.

 

फिल्म की कहानी

4/6
फिल्म की कहानी

'इवारू' की कहानी समीरा महा (रेजिना कैसांद्रा) से शुरू होती है. उसकी लाइफ अच्छी खासी चल रही थी लेकिन एक दिन उसके साथ हैवानियत होती है. उसका रेप होता है, जिसके बाद वह खुद को बचाने के लिए आरोपी की गोली मारकर हत्या कर देती हैं. इस मामले में आत्मरक्षा मामला दर्ज होता है. मामले की जांच कर रहे सब-इंपेक्टर विक्रम वासुदेव (आदिवी शेष) की एंट्री होती है. जिसे इस केस पर शक होता है. वह पीड़िता से पूछताछ करता है कि वह सच बताए आखिर पूरी हकीकत क्या है. लेकिन समीरा लगातार दावा करती है कि उसके साथ जबरदस्ती हुई थी और उसने अपने बचाव में गोली चला दी. लेकिन आगे कुछ ऐसे खुलासे होते हैं जो दर्शकों के रोगंटे खड़ा कर देती है.

ओटीटी पर कहां देखें

5/6
ओटीटी पर कहां देखें

अगर आपको ये कहानी अच्छी लगी तो आप इस फिल्म 'इवारू' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.ये अमेजन प्राइम पर मौजूद है. तमिल के अलावा हिंदी दर्शक इसे सब टाइटल के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.

आईएमडीबी रेटिंग और रिव्यू

6/6
आईएमडीबी रेटिंग और रिव्यू

'इवारू' फिल्म को लेकर आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी है. वहीं इस साइट पर कई दर्शकों के रिव्यू भी हैं. जहां दर्शकों ने इसे बेस्ट थ्रिलर फिल्म बताया तो एक दर्शक ने इसे बदला फिल्म से भी अच्छा बताया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़