Must Watch Psychological Thriller Film: कई फिल्मों के कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिन्की एक्टिंग इतनी तगड़ी और खतरनाक होती है कि वो आपकी रातों की नींद उड़ा देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म 26 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दो सुपरस्टार थे लेकिन बाजी ऐसा खूंखार विलेन मार ले गया कि दोनों सुपरस्टार हाथ मलते रह गए. यहां तक कि इस फिल्म को देखने के बाद लड़कियां काफी वक्त तक खौफ में रहीं. जानिए ये साइकोथ्रिलर फिल्म कौन सी है.
ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. इस 145 मिनट की मूवी ने लोगों के बीच डर का ऐसा मंजर क्रिएट कर दिया था कि लोग रात तो छोड़िए दिन में भी घर से बाहर अकेले निकलने में डरने लगे थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही मेकर्स को मालामाल कर दिया था. जिसका नाम 'दुश्मन' है.
'दुश्मन' में संजय दत्त और काजोल के अलावा एक ऐसा खूंखार था जिसने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था. इस साइकोलॉजिकल फिल्म में खूंखार विलेन का रोल आशुतोष राणा ने निभाया था. फिल्म में गोकुल पंडित के किरदार में आशुतोष ऐसे ढले कि फिल्म को देखकर लोगों का कलेजा ही मुंह को आ गया.
फिल्म में संजय दत्त ने ब्लाइंड का रोल निभाया है जिसे काजोल से प्यार हो जाता है. काजोल का डबल रोल है और उसकी हत्या विलेन बना आशुतोष इतनी बेरहमी से करता है कि उस सीन को जिसने भी देखा उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. अपनी बहन के कातिल का पता काजोल लगाती है. इसके बाद कहानी में जो मोड़ आता है वो आपको एक पल के लिए भी सीट से उठने नहीं देगा.
इस फिल्म में गोकुल पंडित का लुक, चाल ढाल और बात करने का तरीका सभी कुछ डराने वाला था. इस किरदार को आशुतोष ने ऐसे जिया कि उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट विलेन का अवॉर्ड तक मिला. फिल्म को तनुजा चंद्रा ने डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूस मुकेश भट्ट और पूजा भट्ट ने किया था.
इतना ही नहीं, फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन का ये किरदार भारी पड़ गया था. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के दिलों-दिमाग पर बस एक ही नाम छप गया और वो था गोकुल पंडित. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़