China Taiwan Crisis: चीन ने ताइवान पर कर दिया ऐसा दावा, लोगों के हंसते-हंसते पेट में पड़ गए बल
Advertisement
trendingNow11294925

China Taiwan Crisis: चीन ने ताइवान पर कर दिया ऐसा दावा, लोगों के हंसते-हंसते पेट में पड़ गए बल

China: दरअसल चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘बायदू मैप्स से पता चलता है कि ताइपे में 38 शेडोंग डंपलिंग रेस्तरां और 67 शांक्सी नूडल रेस्तरां हैं. जीभ कभी धोखा नहीं देती. ताइवान हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है और लंबे समय से खोया हुआ बच्चा आखिरकार घर लौट आएगा.’

ताइवान में अधिकतर रेस्टोरेंट चाइनीज हैं

ताइवान मुद्दे पर चीन का आक्रमक रुख जारी है. वह लंबे समय से इस पर अपना दावा ठोक रहा है और इसे चीन का हिस्सा बता रहा है, जबकि चीन लगातार इस बात को खारिज करता रहा है. ताइवान पर दावे में हाल ही में चीन के विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर ऐसा अजीबोगरीब तथ्य रखा, जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है. लोगों ने इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल्स किया. कई लोगों ने उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए उनकी खूब फिरकी ली.  

 
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक, रविवार को चीनी विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने ताइवान पर चीन के दावे को सही ठहराया था. इसके पीछे उन्होंने एक तर्क भी दिया. यह तर्क मजाक का कारण बन गया. दरअसल, चुनयिंग ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘बायदू मैप्स से पता चलता है कि ताइपे में 38 शेडोंग डंपलिंग रेस्तरां और 67 शांक्सी नूडल रेस्तरां हैं. जीभ कभी धोखा नहीं देती. ताइवान हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है और लंबे समय से खोया हुआ बच्चा आखिरकार घर लौट आएगा.’

उनका यह ट्वीट कुछ ही देर में उन पर भारी पड़ने लगा. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल्स करने लगे. एक ट्विटर यूजर ने चुनयिंग को जवाब दिया, ‘ताइपे में 100 से अधिक रेमन रेस्तरां हैं, इसलिए ताइवान निश्चित रूप से जापान का हिस्सा है.’ एक यूजर ने लिखा कि ‘गूगल मैप्स दिखाता है कि बीजिंग में 17 मैकडॉनल्ड्स, 18 केएफसी, 19 बर्गर किंग्स और 19 स्टारबक्स हैं. जीभ धोखा नहीं देती. चीन हमेशा अमेरिका का हिस्सा रहा है. लंबे समय से खोया हुआ बच्चा आखिरकार घर लौट आएगा.’ टेरी एडम्स  नाम के यूजर ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ‘ग्रेटर लॉस एंजिल्स क्षेत्र में 89 नूडल रेस्तरां और 29 डंपलिंग हाउस हैं. हुआ के तर्क से तो लॉस एंजिल्स हमेशा चीन का हिस्सा रहा है.’

Trending news