Advertisement
trendingPhotos2501909
photoDetails1hindi

Largest Economies In World: दुन‍िया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत! अमेर‍िका, चीन, जापान, जर्मनी कहां होंगे -चेक करें ल‍िस्‍ट

Top 10 largest Economies in the world: भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. लेक‍िन शायद ही आपको यह पता हो क‍ि 2029 में भी अमेरिका की इकोनॉमी का साइज भारत से साढ़े पांच गुना होगा. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख इकोनॉमी है और आने वाले सालों में चौथी सबसे बड़ी और इसके बाद तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर है. पांच साल बाद इस दशक के आख‍िर में दुन‍ियाभर की आर्थिक व्यवस्था कैसी होगी? 2029 में दुनिया की टॉप 10 बड़ी इकोनॉमी कौन सी होंगी? आइए एक नजर डालते हैं अक्टूबर 2024 के IMF के वर्ल्‍ड इकोनॉमि‍क आउटलुक एड‍िशन की ल‍िस्‍ट पर-

1/10

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) 2029 में भी दुन‍ियाभर की इकोनॉमी रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखेगा. आईएमएफ के अनुमान के अनुसार मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी होने के चलते अमेरिका 2029 में दुनिया की टॉप 10 बड़ी इकोनॉमी की ल‍िस्‍ट में पहले नंबर पर रहेगा. आईएमएफ अनुमान के अनुसार, अमेरिका की जीडीपी करीब 35,458 बिलियन डॉलर रहने की उम्‍मीद है.

2/10

आईएमएफ का अनुमान है क‍ि चीन 2029 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी. फ‍िलहाल भी यह दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी की ल‍िस्‍ट में दूसरे नंबर पर है. आईएमएफ के अनुमान के अनुसार चीन की जीडीपी 2029 में 24,590 बिलियन डॉलर के करीब होगी. अभी यह 18,273 बिलियन डॉलर के करीब है.

3/10

आईएमएफ के अनुमान के अनुसार साल 2029-30 में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में रैंकिंग में ऊपर चला जाएगा. हाल‍िया आंकड़ों के अनुसार, भारत 2028 तक ही दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी की ल‍िस्‍ट में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा. 2029 में भारत की जीडीपी करीब 6,307 बिलियन डॉलर होने की उम्‍मीद है. अभी जीडीपी का साइज 3,889 बिलियन डॉलर के करीब है. इस समय इंड‍ियन इकोनॉमी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

4/10

आईएमएफ के अनुसार जर्मनी मौजूदा समय में दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की ल‍िस्‍ट में तीसरे नंबर पर है. 2029 तक भारत तीसरे और जर्मनी चौथे नंबर पर आ जाएगा. अक्टूबर 2024 की आईएमएफ की र‍िपोर्ट के अनुसार 2029 में जर्मनी की जीडीपी का साइज 5,566 बिलियन डॉलर के करीब होगा.

5/10

आईएमएफ के अनुमान के अनुसार जापान 2029 तक दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी. कुछ साल बाद भारत जापान को पीछे छोड़ देगा. आईएमएफ का अनुमान है क‍ि 2029 में जापान की जीडीपी 5075 बिलियन डॉलर की होगी. अभी जापान दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

6/10

आईएमएफ का अनुमान है क‍ि यूनाइटेड किंगडम (UK) 2029 में दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में छठे नंबर पर रहेगा. इस समय भी यूके दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. आईएमएफ के हाल‍िया आंकड़ों के अनुसार, 2029 में यूके की जीडीपी करीब 4,372 बिलियन डॉलर की होगी.

7/10

फ्रांस साल 2024 में दुन‍िया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यस्‍था है. आने वाले समय यानी 2029 में भी वह अपनी इस पॉज‍िशन को बरकरार रखेगा. आईएमएफ का अनुमान है क‍ि मौजूदा 3,174 ब‍िल‍ियन डॉलर की इकोनॉमी से बढ़कर 2029 में यह 3,726 ब‍िल‍ियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.

8/10

दुन‍ियाभर की 10 सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में ब्राजील का नंबर नौंवा है. अगले कुछ ही सालों में इसके एक पायदान ऊपर आठवें नंबर पर आने की उम्‍मीद है और यह इटली को पीछे छोड़ देगा. साल 2029 में ब्राजील अपनी इस पॉज‍िशन को बरकरार रखेगा. आईएमएफ की हाल‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार 2029 में ब्राजील की जीडीपी का आकार बढ़कर 2,855 ब‍िल‍ियन डॉलर हो जाएगा.

9/10

अभी कनाडा का नंबर इस ल‍िस्‍ट में 10वां है. साल 2029 तक इसके नौवें नंबर पर आने की उम्‍मीद है. आईएमएफ का अनुमान है क‍ि 2029 तक कनाडा की इकोनॉमी का साइज बढ़कर 2,794 ब‍िल‍ियन डॉलर हो जाएगा.

10/10

अभी दुन‍िया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था की बात करें तो इटली आठवें नंबर पर आता है. लेक‍िन 2029 को लेकर आईएमएफ का अनुमान है क‍ि यह डाउनग्रेड होगा और इस ल‍िस्‍ट में दसवें नंबर पर होगा. आईएमएफ के अनुमान के अनुसार 2029 में इटली की जीडीपी का साइज करीब 2,736 ब‍िल‍ियन डॉलर का होगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़