Anju Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) से फोन करके अंजू ने अपने हिंदुस्तानी पति अरविंद (Arvind) को धमकी दे डाली है. आइए जानते हैं कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है.
Trending Photos
Anju Threatens His Husband: राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (Nasrullah) से मिलने गई अंजू (Anju) ने वहां से कॉल करके हिंदुस्तानी पति अरविंद (Arvind) को जमकर धमकाया और अपशब्द भी कहे. अंजू ने अरविंद को धमकाते हुए ये भी कह डाला है कि मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता. साथ ही कहा है कि बच्चों से मिलने के लिए भारत वापस आऊंगी. हिंदुस्तान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने पहले मजहब बदला, फिर नाम और अब लहजा भी बदल लिया है. हर बीत दिन के साथ अंजू उर्फ फातिमा के अलग-अलग रंग नजर आ रहे हैं. इस बात का सबूत उसके धमकी भरे बोल हैं. अंजू ने अपने पति अरविंद को कॉल पर खुलकर गालियां दीं और धमकी भी दे डाली.
अरविंद और अंजू के बीच बातचीत
अरविंद: मुझसे बात मत कर.
इसके बाद अंजू, अरविंद के लिए गलत शब्दों का उपयोग करती है.
अंजू: मैं कह रही हूं, क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कहीं कुछ भी बके जा रहे हो, अपने बारे में भी बता दो, कैसे इंसान हो.
पाकिस्तान गई अंजू ने पति अरविंद को फोन पर दी गलियां, ऑडियो आया सामने...अंजू की अरविंद को धमकी - 'तू सोच नहीं सकता किस हद तक जा सकती हूं'#Pakistan #AnjuNasrullah #Arvind | @supreetanchor pic.twitter.com/08t6LmIqyA
— Zee News (@ZeeNews) July 30, 2023
अरविंद: नहीं-नहीं मेरो को नहीं बताना कुछ.
अंजू: अंजू अरविंद को अपशब्द कहती है.
अरविंद: अब नहीं सुननी तेरी बात, अब याद आई है तुझे मेरी, नहीं सुननी, नहीं सुननी तेरी बात.
अंजू: मेरी बात सुन ले, मेरे को कब से छोड़ रखा है, तू अपने बारे में भी तो बता दे, तूने मेरे साथ क्या किया.
अरविंद: हां वो तो ठीक है.
अंजू: ज्यादा मीडिया वालों के कहने में आ रहा है, वो जैसे नचा रहे हैं वैसा नाच रहे हो.
इसके बाद दोनों के बीच नसरुल्ला से सगाई और पाकिस्तान से आई तस्वीरों पर बहस हुई. इस दौरान अंजू ने अरविंद को किसी भी हद से गुजर जाने की धमकी दी तो अरंविद ने भी उसे धमकाया.
अरविंद: ओ हेलो, तू जो पाकिस्तान में जाकर नाच रही है, कूद रही है, वो अच्छा लग रहा है तेरो को, तू घूम ना सगाई कर, तूने तो सगाई भी कर रखी है, तूने झूठा बोला है मेरे से.
अंजू: हां तो सच बोलकर भी क्या मिल गया, मैं झूठ ही बोलूंगी, तू होता कौन है.
अरविंद: तो तू कौन है जो मुझे फोन कर रही है, मत कर, मेरे को फोन मत कर, मर जा, मेरी लिए मर चुकी है.
अंजू: घटिया इंसान, थूकती हूं तेरे ऊपर.
अरविंद: रुक जा तू, कुछ दिनों में नाचेगी तू, तू रहने दे, तेरी छानबीन सब हो जाएगी, तू रुक जा कुछ दिन.
अंजू: मुझे तेरी कोई बकवास नहीं सुननी है, बच्चे मेरे हैं.
अरविंद: बच्चे मेरे हैं, मेरे साथ ही रहेंगे, तेरे साथ कोई नहीं रह रहा.
अंजू: बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती हूं, ये ध्यान रखना, बच्चों के लिए मैं आऊंगी वापस.
अरविंद: बच्चों के लिए आ रही है तू, नहीं आ पाएगी, बच्चे पैदा कर सकती है तू वहां.
अंजू की बातों में कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है. उसने न किसी का खौफ है और न किसी तरह का कंफ्यूजन. शायद इसकी वजह उसे पाकिस्तान में मिल रही इंपॉर्टेंस है.
जरूरी खबरें
इस महारानी की प्रेम कहानी है खास, इस्लाम कबूल कर पहले लिया तलाक फिर रचाई दूसरी शादी |
आमने-सामने आए कावड़ यात्री और तजियेदार, खूब हुई पत्थरबाजी; पुलिस पर भी पथराव |