Weird Funeral Rituals: अंतिम संस्कार में शव के पास खड़े होकर बार बालाएं करती हैं भड़कीला डांस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11764748

Weird Funeral Rituals: अंतिम संस्कार में शव के पास खड़े होकर बार बालाएं करती हैं भड़कीला डांस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Weird Rituals: दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां अंतिम संस्कार के वक्त बार डांसर्स शव के पास खड़े होकर भड़कीले डांस करती हैं. इन बार बालाओं को खुद परिवार वाले ही मोटा खर्च करके बुलाते हैं. वे आखिर ऐसा क्यों करते हैं. 

 

Weird Funeral Rituals: अंतिम संस्कार में शव के पास खड़े होकर बार बालाएं करती हैं भड़कीला डांस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Weird Rituals in World: दुनियाभर में ऐसी अनेक परंपराएं हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कहीं पर दफनाए गए मृतक के शव को बाहर निकालकर उसका मेकअप किया जाता है. वहीं कहीं पर मृतक के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के बाद उसकी राख से सूप बनाया जाता है. पड़ोसी देश चीन में अंतिम संस्कार से जुड़ी ऐसी अजीब परंपरा है कि आप उसके बारे में सुनकर हैरान रह जाएंगे. वहां पर अंतिम संस्कार के दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए बार गर्ल्स को बुलाया जाता है. वे नाच-गाकर लोगों को दुख से उबरने में मदद करती हैं. 

इस देश में प्रचलित है ये परंपरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह अजीबोगरीब परंपरा (Weird Funeral Rituals) चीन के कई इलाकों में प्रचलित है. वहां पर किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर परिवार के लोग बार बालाओं को बुलाते हैं. इसके बाद वे बार डांसर्स पीड़ित परिवार के घर पर डांस करती हैं. यही नहीं, जब तक शव को तैयार कर अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया जाता, तब तक वे लड़कियां डांस करती रहती हैं. आप सब के लिए ये परंपरा अजीब हो सकती है लेकिन चीन में यह सब आम है. 

आखिर क्यों करते हैं लोग ऐसा?

चीन में किसी की मौत होने (Weird Funeral Rituals) पर बार डांसर्स को बुलाने के पीछे खास वजह है. असल में वहां के लोगों में अपनापन और सामाजिकता ज्यादा नहीं है. ऐसे में किसी की मौत होने पर ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठे नहीं हो पाते हैं. ऐसे में परिवार के लोग शव यात्रा में भीड़ इकट्ठे करने के लिए बार डांसर्स को बुलवाते हैं. उनके आने और भड़कीले डांस करते ही वहां बड़ी तादाद में लोग जुट जाते हैं. 

ये है बड़ी वजह

शव यात्रा में बार डांसर्स को बुलवाने (Weird Funeral Rituals) से परिवार के लोगों को सकून मिलता है. परिवार वालों का मानना है कि जिस व्यक्ति की शव यात्रा में जितनी ज्यादा भीड़ होती है, उसकी आत्मा को उतना ज्यादा सकून मिलता है. यही वजह है कि वे मोटी फीस चुकाकर भी बार बालाओं को बुलाते हैं. यह अब वहां के लोगों के लिए सामान्य बात बन गई है. 

Trending news