Little Lion viral video: जंगल के अकसर आपने खूब ऐसे वीडियो देखें होंगे जिसमें जंगली जानवर एक-दूसरे की कुटाई कर रहे हों. लेकिन, जो वीडियो आप जी न्यूज पर देखेंगे वैसा नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में देखिए कैसे नन्हा शेर अपने भाई-बहनों से लड़ रहा है और परेशान होकर मां शेरनी उसकी पूंछ मुंह से पकड़कर घसीटते हुए लेकर जा रही है. ये वीडियो देख हर कोई हैरान रह गया क्योंकि जानवरों को कभी इंसानों की तरह लड़ते हुए नहीं देखा होगा. देखें वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा............................................................................