Trending Photos
Deer Visits A Tea Stall: जानवर अपने आवास में रहना पसंद करते हैं, लेकिन एडवेंचर्स टूरिस्ट उन स्थानों तक पहुंचना चाहते हैं, जहां पर जानवरों ने अपना आशियाना बना रखा है. इससे अधिक जानवर इंसानों के संपर्क में आ रहे हैं, जो कभी-कभी खतरनाक भी हो सकता है. टूरिस्ट जब जंगल सफारी करते हैं तो खतरनाक और बेहद ही कम देखे जाने वाले जानवरों को देखते हैं. हालांकि, उन्हीं जंगलों में से कुछ जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं जिससे भगदड़ मच जाती है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखे जाते हैं, लेकिन एक वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. एक सांभर हिरण चाय की दुकान पर जाकर पहुंचा और फिर वहां मौजूद लोग उसे नाश्ता कराने लगे.
जंगल से निकलकर अचानक चाय की दुकान पर आया हिरण
क्लिप को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी डॉ सम्राट गौड़ा ने ट्विटर पर साझा किया है. वीडियो में एक सांभर हिरण एक चाय की दुकान के सामने खड़ा है और वहां खाने की चीजों को देख रहा है. एक आदमी खाने का सामान पकड़े हुए सांभर को अपनी तरफ आने का इशारा करता है. जानवर समझता है और उस दिशा में आगे बढ़ता है. वह आदमी फिर उसे भोजन देता है, जिसका हिरण आनंद लेता हुआ दिखाई देता है. हिरण आदमी के हाथ से खाना जारी रखता है, जबकि चाय की दुकान पर मौजूद कुछ लोग करीब से देखने के लिए उसकी ओर बढ़ते हैं.
If Sambar goes to local hotel what will they offer??
On a serious note wild animals getting used to human habitations is not a good sign... pic.twitter.com/zMJOuWYWIZ— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) November 18, 2022
आईएफएस अधिकारी ने वीडियो ट्विटर पर किया शेयर
एक शख्स अपने दोस्त से हिरण के साथ उसकी फोटो क्लिक करने के लिए कहता दिख रहा है. वह हिरण के सींगों को भी छूता है. दूसरा उसे चाय देता है, लेकिन जानवर मना कर देता है. IFS अधिकारी जानवर को दिए जा रहे भोजन के बारे में चिंता दिखाता है. आईएएफ अधिकारी डॉ सम्राट गौड़ा ने अपने ट्वीट में कहा, 'अगर हिरण स्थानीय चाय की दुकान में जाता है तो वे क्या देंगे? सच कहा जाए तो जंगली जानवरों का मानव आवासों में आना अच्छे संकेत नहीं हैं.' उन्होंने उस स्थान का उल्लेख नहीं किया है जहां वीडियो शूट किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह भारत में है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर