Bengaluru News: हेलीकॉप्टर (Helicopter) को बीच सड़क पर देख लोग चौंक गए और फिर उसके एक से एक मजेदार कारण बताए. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Helicopter On Road: इंटरनेट (Internet) पर इन दिनों एक फोटो तेजी से वायरल (Viral) हो रही है जिसमें एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) बीच सड़क पर खड़ा दिख रहा है और आसपास जाम लगा दिख रहा है. लोग इस फोटो को देख हैरान हैं कि ये हेलीकॉप्टर बीच सड़क पर कहां से आ गया. सोशल मीडिया यूजर्स इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि खचाखच भरी सड़क पर हेलीकॉप्टर क्या कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर वाला ये फोटो बेंगलुरु (Bengaluru) का है. लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है कि फोटो बेंगलुरु का ही है. आइए इसपर लोगों ने कैसे मजे लिए, इसके बारे में जानते हैं.
बेंगलुरु में ट्रैफिक क्यों?
वायरल फोटो एक एक्स यूजर अमन सुराना ने पोस्ट किया. यूजर ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि बेंगलुरु ट्रैफिक के कारण. इसके साथ ही हंसने वाले 2 इमोजी भी लगाए. वहीं, फोटो पर लिखा कि बेंगलुरु ट्रैफिक के नए तरीके.
— Aman Surana (@surana620) September 7, 2023
यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
गौरतलब है इस वायरल फोटो पर यूजर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि हेलीकॉप्टर पंचर हो गया है कि इस वजह से बीच सड़क पर खड़ा है.
— Irfan (@IrfanullahAbbas) September 8, 2023
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसी वजह से एयर में पायलट्स के लिए भी ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट होना चाहिए. यह सिर्फ रोड पर चलने वालों के लिए नहीं होना चाहिए.
This is why drunk and drive test on air should be mandatory for pilots also not just only for on land drivers
— kanchi premsai (@kpremsai007) September 8, 2023
हेलीकॉप्टर की इस वायरल फोटो पर रिएक्शन देते हुए एक और यूजर ने लिखा कि लगता है पायलट ने जीटीए ज्यादा खेल लिया है.
I guess the pilot was playing too much GTA recently
— john cartin (@johncartin10) September 9, 2023
एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया कि यह हेलीकॉप्टर डिवीजन से फ्लाइंग टेस्ट सेंटर ले जाया जा रहा है. एचएएल यह नियमित रूप से करता है. इसमें कोई नई बात नहीं है. हालांकि, एचएएल की तरफ से इसपर ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है.