Viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग हर पैंतरे अपनाने को तैयार रहते हैं. इस वीडियो में महिला ने कतई बवाल काट दिया. महिला एयरपोर्ट पर रील बनवाने के लिए बैगेज स्पेज पर ही लेट गई. जी हां, जहां से बैग निकलकर आते हैं देखिए वहीं लेट गई महिला जिसके बाद वीडियो देख यूजर्स ने माथा पीट लिया. एक भाईसाहब ने लिखा इस वायरल को कोई रोको यार...आपके क्या है इसपर विचार ?