Zee Helpline: पहले बात करते हैं यूपी के शाहजहांपुर के एक परिवार की परेशानी की.. यहां रहने वाले कमल श्रीवास्तव की बड़ी मुसीबत थी घर के बाहर बना ट्रांसफार्मर.. जिसमें आए दिन निकलने वाली चिंगारी से पूरे परिवार पर खतरा बना रहता था. 8 साल से परेशानी थी. लेकिन एक ज़ी हेल्पलाइन में की गई एक कॉल ने उस परेशानी को हल कर दिया.