Indian Railway VIral Video:एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे का वेंडर 'रेल नीर' की पानी की बोतल 15 की जगह 20 रुपये का बेच रहा था. लेकिन यात्री की जागरूकता के सामने शख्स को सरेंडर करना पड़ता है. मगर घटना का वीडियो अब वायरल हो चुका है .
Trending Photos
VIral Video: रेलवे स्टेशन पर बिकने वाली चिप्स, बिस्किट और नमकीनों की कीमतें अक्सर बाहर मिलने वाली चीजों से ज्यादा होती हैं. हालांकि, रेलवे के नियमों के अनुसार 'रेल नीर' पानी की बोतल 15 रुपये से अधिक में नहीं बेची जा सकती. बावजूद इसके, कुछ वेंडर्स मनमानी करते हुए 15 रुपये की बोतल को 20 रुपये में बेच देते हैं. हाल ही में बिहार से जाने वाली एक ट्रेन में भी विक्रेता ऐसा ही करते हुए पाया गया. यह मामला एक बार फिर रेलवे के नियमों की अवहेलना का उदाहरण बनकर सामने आया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लेकिन पैसेंजर की जागरूकता से वह वेंडर फंस जाता है. 15 रुपये की बोतल को 20 रुपये में बेचकर वह पहले पैसेंजर के सामने तेज बना रहा था, लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि उसकी हरकत का वीडियो बन चुका है, वह माफी मांगने और गिड़गिड़ाने लगता है. अब इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इस वेंडर की हरकत को गलत मानते हुए उसकी आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ जागरूक पैसेंजर की तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने उसका वीडियो बनाकर उसे बेनकाब किया.
वेंडर ने ट्रेन में 20 रुपये का पानी बेचा
इस वीडियो में ट्रेन के अंदर साइड लोवर बर्थ पर बैठा पैसेंजर पानी बेचने वाले को आवाज लगाकर बुलाता है. फिर वह उससे कहता है कि तुमने 20 रुपये का दो बोतल पानी बेचा है. इसके जवाब में वेंडर तुरंत अपनी बात से मुकर जाता है और कहता है, "नहीं, आपके सुनने में गलती हुई, हम 15 रुपये ही कह रहे थे." पैसेंजर कहता है, "ज्यादा तेज मत बनो, अभी डालता हूं, डिवीजन को तुम्हारी कंपलेन." जब पानी विक्रेता को लगता है कि मामला हाथ से निकल रहा है, तो वह "भैय्या बाबू" करने लगता है. लेकिन तब तक बात हाथ से निकल चुकी होती है, और पैसेंजर कंपलेन की धमकी देता है. यह वीडियो करीब 58 सेकंड तक चलता है और क्लिप खत्म हो जाती है.
Kalesh inside Indian Railways b/w a Guy and Vendor over Charging more prices on Water Bottle than MRP
pic.twitter.com/OjT51Sq875— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 31, 2024
वीडिया देख यूजर कर रहे हैं कमेंट
इस वीडियो को X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- "पानी की बोतल पर एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने को लेकर भारतीय रेलवे के अंदर एक पैसेंजर और विक्रेता के बीच कलेश." इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 64 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 1300 से अधिक यूजर्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स भी आए हैं, जिनमें लोग विक्रेता की क्लास लगा रहे हैं और उसकी हरकत की आलोचना कर रहे हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है.