कभी स्कूल नहीं गई, फिर भी 6 भाषाओं की महारथी: पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12570583

कभी स्कूल नहीं गई, फिर भी 6 भाषाओं की महारथी: पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल

Pakistani Girl: पाकिस्तान की शुमैला, जो कभी स्कूल नहीं गई, 6 भाषाएं बोलने में माहिर है. एक व्लॉगर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आई, जिससे वह वायरल हो गई. शुमैला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर में मूंगफली बेचती है और उर्दू, अंग्रेजी, चित्राली, सिराकी, पंजाबी और पश्तो भाषाएं बोल सकती है. उसके पिता 14 भाषाएं जानते हैं.

कभी स्कूल नहीं गई, फिर भी 6 भाषाओं की महारथी: पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल

Pakistani Girl viral video: पाकिस्तान की एक छोटी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक पाकिस्तानी व्लॉगर ने शेयर किया है, जिसमें बच्ची फर्राटेदार अंग्रेजी में व्लॉगर से बात करती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम शुमैला है, जो खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर इलाके में मूंगफली बेचती है. शुमैला को अंग्रेजी समेत कुल 6 भाषाएं बोलनी आती हैं. हैरानी की बात यह है कि शुमैला ने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा, फिर भी उसने इतनी भाषाएं खुद सीख लीं.

कभी स्कूल नहीं गई, फिर भी 6 भाषाओं की महारथी

पाकिस्तानी व्लॉगर जीशान, जो पेशे से डॉक्टर भी हैं, उन्होंने शुमैला का वीडियो शेयर कर उसके अद्भुत टैलेंट को दुनिया भर में पहुंचाने का काम किया. वीडियो में शुमैला ने बताया कि उसके पिता ही उसे घर पर पढ़ाते हैं और वे ही उसके शिक्षक हैं. शुमैला ने यह भी खुलासा किया कि उसके पिता को कुल 14 भाषाएं आती हैं और वे उन्हें फर्राटेदार तरीके से बोल सकते हैं. जब जीशान ने शुमैला से पूछा कि वह कौन-कौन सी भाषाएं जानती हैं, तो शुमैला ने बताया कि वह उर्दू, इंग्लिश, चित्राली, सिराकी, पंजाबी और पश्तो बोल सकती है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZS MotoVlogs (@doctor_zeeshan)

पिता 14 भाषाएं तो बेटी 6 

पहले वीडियो में पाकिस्तानी व्लॉगर जीशान ने शुमैला से अपना परिचय देने को कहा, तो शुमैला ने जवाब में कहा, "मेरे पिता 14 भाषाएं बोलते हैं, और मैं छह बोल सकती हूं. मैं स्कूल नहीं जाती, मेरे पिता मुझे घर पर पढ़ाते हैं." जब जीशान ने उनसे उनके काम के बारे में पूछा, तो शुमैला ने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ बताया, "मैं मूंगफली और सूरजमुखी के दाने बेचती हूं. अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं तो मुझे बताएं."

 

 

 यूजर्स ने जमकर की शुमैला की तारीफ

शुमैला की एक और वीडियो जीशान ने शेयर किया. जिसमें वे अपने घर के बारे में बताते हुए दिख रही है. उन्होंने बताया कि मेरी 5 मां है और हम 30 भाई-बहन हैं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं. 

Trending news