Animals Survive Without Water: दुनिया में बहुत सारी ऐसी चीजे जिसकों जानकर हम हैरान हो जाते है. यहां हम आपको बता रहे ऐसे 5 जानवरों के बारे में जो सबसे कम पानी पीते है.
उत्तरी अमेरिका में पाएं जाने वाले ये कंगारू चूहा बिना पानी पिएं रहना जीवित रह सकता है. ये चूहा अपने खाने से पानी की कमी पूरी कर लेते है.
ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली थॉर्नी डेविल छिपकली अपने शरीर के खास बनावट के लिए जानी जाती है. ये अपने शरीर के अंदर ही पानी की कमी पूरी कर लेती जिसके कारण इसे पानी पीने जरूरत नहीं पड़ती है.
लोमड़ी एक तरह की लोमड़ी की प्रजाति है जो बिना पानी पिएं जीवित रह सकते है. ये अपने खाने से ही पानी की कमी को दूर कर लेते है.
ऑस्ट्रेलिया में पाएं जाने वाले कोआला भालू भी बिना पानी पिएं जिंदा रहते है. ये पानी की कमी अपने खाने से ही पूरा कर लेते है.
रेगिस्तान का जहाज कहें जाने वाला ऊंट अपने गले में पानी में इकट्ठा कर लेते है. ऊंट 15 दिन तक बिना पानी के रह सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़