फोटोग्राफर विष्णु संतोष (Vishnu Santhosh) की एक और तस्वीर ने लोगों को चौंका कर रख दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा बड़ी समस्या है. हम सब मिलकर चुप्पी तोड़ सकते हैं और घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं.' विष्णु ने घरेलू हिंसा जागरूकता अभियान अपने फोटोग्राफी के जरिए चलाया.
फोटोग्राफर विष्णु संतोष (Vishnu Santhosh) ने एसिड अटैक का मुद्दा उठाते हुए फोटोशूट किया है. उन्होंने इन तस्वीरों को उन एसिड अटैक सर्वाइवर को डेडिकेट किया. जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक महिला ने ब्लैक दुपट्टा सिर पर रखा है और चेहरे पर एसिड अटैक मार्क्स हैं. हालांकि, यह एक मेकओवर फोटो है.
इस तस्वीर के जरिए फोटोग्राफर विष्णु ने लोगों यह मैसेज दिया कि आपको खुलकर जीवन जीना चाहिए. लोगों द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों पर गौर करने की जरूरत नहीं. आज नहीं तो कल आपके जीवन कई अवसर आएंगे, जहां आप उड़ सकेंगे.
फोटोग्राफर ने तस्वीर में यह दिखलाने की कोशिश की है कि किसी भी गर्भवती महिला किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. एक मां ने अपने बच्चे को पैदा करने के लिए किन दर्द को सहा है.
देश-विदेश में ग्लोबल वार्मिंग अभियान होते रहते हैं, लेकिन फोटोग्राफी के जरिए ऐसा अभियान आपने पहले शायद ही देखा होगा. विष्णु ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अगर जमीन नहीं है, तो याद रखें कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है!'
ट्रेन्डिंग फोटोज़