डांस का नया ट्रेंड, दो भाइयों की खतरनाक ऊंचाई पर धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो देखकर लोग बोले-'दो भाई दोनों ही तबाही'
Advertisement
trendingNow12547399

डांस का नया ट्रेंड, दो भाइयों की खतरनाक ऊंचाई पर धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो देखकर लोग बोले-'दो भाई दोनों ही तबाही'

Dance Viral Video:हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो भाई 'नचदी फिरा' गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि दोनों भाई एक ऊंचे पिलर पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती. वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए. 

डांस का नया ट्रेंड, दो भाइयों की खतरनाक ऊंचाई पर धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो देखकर  लोग बोले-'दो भाई दोनों ही तबाही'

 

Dance Viral Video:सोशल मीडिया पर आए दिन अजाबोगरीब वीडियो और खबर वायरल होते रहते है, कभी लडाई-झगड़े का तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता रहता है. जिन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो भाई 'नचदी फिरा' गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि दोनों भाई एक ऊंचे पिलर पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती. वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए और कई लोगों ने इसे देखकर कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा, "दो भाई दोनों ही तबाही," जबकि दूसरे ने कहा, "ऐसा दिखता है कॉन्फिडेंस"

ये भी पढ़ें:74 की उम्र में दिया अंडा, दुनिया की सबसे बुजुर्ग चिड़िया से मिलिए
 

 ऊंचाई पर डांस करते दोनों भाई 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग 'नचदी फिरा' गाने पर डांस करते हुए किसी ऊंची जगह पर खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये दोनों पिलर या टावर पर चढ़े हुए हैं, और उनकी खड़े होने की जगह वीडियो में खास तौर पर ध्यान खींच रही है. दोनों ने सेफ्टी के इंतजाम किए हुए हैं, लेकिन इतनी ऊंचाई पर डांस करना किसी के लिए भी साहसिक कार्य हो सकता है. इस तरह का डांस और बिना डर के ऊंचाई पर खड़ा रहना निश्चित रूप से कुछ खास दिखाता है. वीडियो की वायरल होने का कारण न केवल उनके डांस मूव्स हैं, बल्कि यह भी है कि ये लोग जोखिम उठाकर इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  maisuddin.786 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख 93 हजार से  ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "दोनों भाइयों को यमराज के साथ उठना-बैठना है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दोनों भाई दोनों तबाही है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "गलता दोनों को थोड़ा भी ड़र नहीं लगता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "काम ऐसा करो कि कोई कॉपी ना कर पाए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगता है वीडियो यमराज ही बना रहा है...." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा दिखता है कॉन्फिडेंस." 

Trending news