Fight In Flight: फ्लाइट के अंदर हुई इस धक्कामुक्की की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वह यात्री नशे में था और फ्लाइट के पायलट को उसके पास जाना पड़ा तब जाकर उसे शांत कराया गया.
Trending Photos
Passenger Break Guidelines: इन दिनों फ्लाइट के अंदर से कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आ रही हैं और लोग इसकी निंदा भी करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की एक एयरलाइन से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है जब एक यात्री ने हड़कंप मचाते हुए फ्लाइट के स्टाफ से उलझ गया. स्थिति ये हो गई कि खुद पायलट को अपनी सीट से आकर इस मामले में बीचबचाव करना पड़ गया.
अचानक स्टाफ को पीटने लगा
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ऑस्ट्रेलिया की है. यहां स्थित टाउन्सविले से सिडनी जा रही एक फ्लाइट के अंदर यह हंगामा उस समय मचा जब एक यात्री अचानक उत्पात मचाने लगा. वह वहां मौजूद दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर्स को परेशान करने लगा. ऐसा बताया जा रहा है कि वह नशे में था और नशे में ही वह स्टाफ को पीटने लगा.
एयर होस्टेस से भी भिड़ गया!
इसी कड़ी में एक एयर होस्टेस भी उसे शांत कराने पहुंची तो वह यात्री उससे भी भिड़ गया और उससे भी झूमाझटकी हो गई. इसके बाद भी यात्री जब नहीं माना तो उसकी हरकत से परेशान होकर खुद एक पायलट को उसके पास आना पड़ा. पायलट ने उसे धमकी दी कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. इसके बाद जैसे ही फ्लाइट रुकी वहां पुलिस पहुंच गई.
आरोपी यात्री को अरेस्ट किया
फ्लाइट के वहां पहुंचते ही आरोपी यात्री को अरेस्ट कर लिया गया और अन्य यात्रियों से माफी मांगी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि गेस्ट और क्रू की सेफ्टी हमारे लिए जरूरी है इसको लेकर हम किसी भी तरह से समझौता नहीं कर सकते हैं. उस यात्री पर भविष्य के लिए कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं