Mercedes India Ceo: महंगी गाड़ी छोड़ पुणे में ऑटो रिक्शा पर क्यों बैठ गए मर्सिडीज के सीईओ?
Advertisement
trendingNow11374693

Mercedes India Ceo: महंगी गाड़ी छोड़ पुणे में ऑटो रिक्शा पर क्यों बैठ गए मर्सिडीज के सीईओ?

Martin Schwenk: मार्टिन मर्सिडीज इंडिया के सीईओ हैं. इससे पहले उन्होंने मर्सिडीज चीन के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य किया. फिलहाल वे भारत में ऑटो की सवारी करके चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Mercedes India Ceo: महंगी गाड़ी छोड़ पुणे में ऑटो रिक्शा पर क्यों बैठ गए मर्सिडीज के सीईओ?

Viral Story of Traffic in Pune: मर्सिडीज की गाड़ियां दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है. लोग इसकी सवारी करते हैं तो उन्हें बहुत धनवान माना जाता है. लेकिन सोचिए खुद मर्सिडीज का सीईओ अगर मर्सिडीज छोड़कर ऑटो की सवारी करने लगे तो यह बेहद चौंकाने वाली बात होगी. लेकिन यह मामला सामने आया है और पुणे में मर्सिडीज इंडिया के कार्यकारी अधिकारी एक ऑटो की सवारी करते नजर आए.

ट्रैफिक में अटकने की वजह से गाड़ी से उतरना पड़ा
दरअसल, खुद इंस्टाग्राम पर मर्सिडीज इंडिया के सीईओ ने एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ मार्टिन श्वेंक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. उनके मुताबिक वे इस ऑटो पर बैठे हुए हैं. उन्होंने लिखा कि ट्रैफिक में अटकने की वजह से गाड़ी से मुझे उतरना पड़ा. कुछ किलोमीटर तक चलने के बाद ऑटो रिक्शा पकड़कर अपनी मंजिल तक पहुंच पाया.

कुछ तारीफ करते नजर आए, कुछ चुटकी लेने लगे
मार्टिन ने सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि अगर पुणे की बेहतरीन सड़कों पर आपकी एस-क्लास मर्सिडीज कार फंस जाए तो आप क्या करेंगे? शायद गाड़ी से उतरकर कुछ किलोमीटर चलना शुरू करेंगे और फिर रिक्शा ले लेंगे इसके बाद उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई. इंस्टाग्राम के यूजर इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ तो उनकी तारीफ करते नजर आए और कुछ चुटकी लेने लगे. 

एक यूजर ने लिखा- जमीन से जुड़े इंसान
एक यूजर ने मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैं तो फिर भी एस-क्लास में ही बैठा रहता है और इसका मजा उठाता. जबकि एक शख्स ने लिखा कि वड़ा पाव ऑर्डर कर देना था. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपने कमाल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप जमीन से जुड़े इंसान हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि वे ऑटो की पीछे वाली सीट पर बैठे यहीं.

बता दें कि मार्टिन श्वैंक 2018 से ही मर्सिडीज बेंज इंडिया के सीईओ हैं. 2006 से ही वे इस ब्रैंड से जुड़ गए थे. वे मर्सिडीज बेंज के चीन के मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news