केरल के डॉक्टर ने मरीज के फेफड़े से निकाला 4 सेमी लंबा कॉकरोच, लोगों ने पूछा- ये अंदर घुसा कैसे?
Advertisement
trendingNow12133823

केरल के डॉक्टर ने मरीज के फेफड़े से निकाला 4 सेमी लंबा कॉकरोच, लोगों ने पूछा- ये अंदर घुसा कैसे?

Cockroach Found In Lungs: केरल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अक्सर आप कॉकरोच को घर के कोनों में ही देखते होंगे, लेकिन केरल में एक शख्स के फेफड़ों में यह मिला. डॉक्टरों ने एक मरीज के फेफड़े से 4 सेंटीमीटर लंबा एक कॉकरोच निकाला.

 

केरल के डॉक्टर ने मरीज के फेफड़े से निकाला 4 सेमी लंबा कॉकरोच, लोगों ने पूछा- ये अंदर घुसा कैसे?

Kerala Cockroach In Lungs: केरल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अक्सर आप कॉकरोच को घर के कोनों में ही देखते होंगे, लेकिन केरल में एक शख्स के फेफड़ों में यह मिला. डॉक्टरों ने एक मरीज के फेफड़े से 4 सेंटीमीटर लंबा एक कॉकरोच निकाला. इसके बारे में मरीज को तब पता चली, जब उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मेडिकल प्रॉसेस 22 फरवरी को कोच्चि के अमृता अस्पताल में हुई. 55 साल के एक व्यक्ति को सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास गए. डॉक्टरों ने जांच की और पाया कि उनके फेफड़ों में एक 4 सेंटीमीटर लंबा कॉकरोच फंसा हुआ है.

मरीज के फेंफड़े से निकला 4 सेमी लंबा कॉकरोच

डॉक्टर टिंकू जोसेफ की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया और कॉकरोच निकाला. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि कॉकरोच अंदर ही गलने लगा था, जिससे शायद मरीज की सांस लेने की समस्या और बढ़ गई थी. मरीज के फेफड़ों से कॉकरोच निकालने में डॉक्टरों की टीम को आठ घंटे लग गए. मरीज को पहले से सांस लेने की समस्या थी, इसलिए ऑपरेशन मुश्किल हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉकरोच मरीज के गले में पिछले इलाज के लिए लगाई गई नली के रास्ते फेफड़ों में पहुंच गया था. डॉक्टर जोसेफ ने बताया कि मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी हैरान करने वाली घटनाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ऐसा अजीबोगरीब मामला दिल्ली के एक अस्पताल में आया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने 26 साल के एक आदमी के पेट से 39 सिक्के और 37 चुंबक निकाले थे. ये आदमी 20 दिनों से ज्यादा पेट दर्द और उल्टी की परेशानी से जूझ रहा था. ऑपरेशन श्री गंगा राम हॉस्पिटल में हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आदमी ने शरीर में जिंक बढ़ाने के लिए ये सिक्के और चुंबक निगल लिए, क्योंकि उसे लगा था कि इससे उसकी बॉडीबिल्डिंग में मदद मिलेगी. पिछले दिसंबर में भी, ताइवान के डॉक्टरों ने एक महिला की किडनी से 300 से ज्यादा पत्थर निकाले थे. 

Trending news