जीजू के सामने जूते दिखाकर कुछ ऐसे एक्सप्रेशन देने लगी साली, हंसने लगे आस-पास खड़े लोग
Jija Saali Wedding Moment: शादी में दूल्हा और दुल्हन के बाद सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वालों में साली भी होती है. साली अपने जीजू से मस्ती-मजाक करती हुई नजर आती है. कुछ ऐसा ही इस वायरल होने वाले वीडियो में भी देखने को मिला.
- जूता चुराने के बाद खुशी से झूमने लगी साली
- सलमान के गाने पर झूमकर किया डांस
- इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
Trending Photos
)
Jija Saali Funny Moment: शादी में जब भी दूल्हा स्टेज या मंडप में मौजूद होता है तो वहां मौजूद उसकी साली (Jija Saali) जरूर हंसी-मजाक कर रही होती है. दोनों के बीच नोंक-झोंक वाला रिश्ता परिवार के सदस्यों को खूब भाता है. जीजा और साली (Jija Saali) आपस में जब एक-दूसरे की टांग खिचाई करते हैं तो लोग सुनकर ठहाके लगाने लगते हैं. फिलहाल, इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले वीडियो में कुछ ऐसा ही एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जब साली अपने जीजू के सामने जूते दिखाकर हंसने लगी. दुल्हन आई अपने ससुराल तो डंडे से पिटाई करने लगा देवर, दूल्हे के मां ने किया कुछ ऐसा
जूता चुराने के बाद खुशी से झूमने लगी साली
शादी में एक रस्म बेहद आम है, वह है जूता चुराई रस्म. जी हां, इस दौरान साली अपने जीजू के जूतों को चुराती है और फिर उसे वापस देने के लिए शगुन में तोहफा या पैसों की डिमांड करती है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे होते हैं, अचानक से साली आकर दूल्हे के जूते चोरी कर लेती है. साली जूते पाकर बेहद खुश हो जाती है और तरह-तरह के एक्सप्रेशन देने लगती है. यह देखकर वहां मौजूद खड़े लोग हंसने लगते हैं. शादी में दुल्हन को पीठ पर बैठाकर अजीबोगरीब डांस करने लगा दूल्हा, फिर हुआ ऐसा 'भयंकर' हादसा
देखें Video-
सलमान के गाने पर झूमकर किया डांस
शादी में जब साली ने जूते चुराए तो सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का पॉपुलर सॉन्ग 'जूते लो पैसे दो' पर डांस करने लगती है. स्टेज पर खड़ा दूल्हा भी उसे ही देख रहा होता है. इतना ही नहीं, इस गाने पर साली स्टेज पर ही डांस करने लग जाती है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Fabwedding ने अपलोड किया है और इसे 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जीजा-साली, कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिससे आपके जिंदगी में खुशी और आनंद के पल देखने को मिलते हैं.'