Jaures Kombila: दुनिया की सबसे लचीली शरीर! खुद को रबर की तरह कहीं से भी मोड़ देता है ये शख्स
Advertisement
trendingNow11528221

Jaures Kombila: दुनिया की सबसे लचीली शरीर! खुद को रबर की तरह कहीं से भी मोड़ देता है ये शख्स

Flexible Body: अफ्रीका के रहने वाले इस शख्स की शरीर इतनी लचीली है कि इसे वर्तमान में दुनिया की सबसे लचीली शरीर बताई जा रही है. इस शख्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

Jaures Kombila: दुनिया की सबसे लचीली शरीर! खुद को रबर की तरह कहीं से भी मोड़ देता है ये शख्स

Modern Best Contortionist From Gabon: योग दुनियाभर में काफी मशहूर है और लोग योग के सहारे अपने शरीर को काफी चुस्त दुरुस्त रखते हैं. लेकिन एक ऐसी भी चीज है जिसे योग के आगे बताया जा रहा है. हाल ही में एक शख्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए. पहले तो लगा कि यह शख्स कोई दिव्यांग है लेकिन ऐसा नहीं है. इस शख्स की शरीर इतनी लचीली है कि वह कसी भी दिशा में कहीं भी उसे मोड़ सकता है.

अफ्रीकी देश गैबोन के रहने वाले
दरअसल, इस शख्स का नाम जौरेस कॉम्बिला है और वे पेशे से कंटोशनिस्‍ट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जौरेस अफ्रीकी देश गैबोन के रहने वाले हैं, उनकी इस कला को कंटोर्शन कहा जाता है और इसे करने वाले लोगों को कंटोशनिस्‍ट कहा जाता है. कंटोर्शन एक ऐसा परफॉर्मेंस आर्ट है, जिसमें शरीर को लचीला बनाकर शरीर को कितना और किसी भी तरह से मोड़ दिया जाता है. इस शब्द का अर्थ तोड़ना मरोड़ना है.

टांगों को 180 डिग्री के कोण पर रख देते हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक जौरेस ने खुद अपनी जर्नी के बारे में बताया है. उनका कहना है कि वे सात साल के थे तब से उन्‍हें यह सब करने का शौक हुआ. वे अपनी टांगों को 180 डिग्री के कोण पर रख देते हैं. उन्होंने कहा कि शुरू में उनका मजाक उड़ाया गया. कुछ ने तो उनको भूत प्रेत तक कह डाला. पर आज वे इतने सफल हो गए हैं कि इसी अनोखेपन से अपनी आजीविका चलाता हैं. 

कई लोगों को प्रश‍िक्षण भी देते हैं
उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाते हैं. लोग उनको शो करने के लिए बुलाते हैं और पैसे देते हैं. इतना ही नहीं अब वे कई लोगों को प्रश‍िक्षण भी देते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जौरेस अपने छोटे छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे और धीरे-धीरे टिक टॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स ने उन्हें स्टार बना दिया और वे फेमस हो गए.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news