Trending Photos
Indian Railways: जब भी यात्री ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने की पड़ी होती है. कई बार तो कुछ यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही चेन पुलिंग करके ट्रैक पर उतर जाते हैं. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि यात्री बिना टिकट लिए ट्रेन पर चढ़ जाते हैं और टीटीई से बचने के लिए चलती ट्रेन से उतर पड़ते हैं. हालांकि, ऐसे यात्री अपनी जान तो जोखिम में तो डालते हैं साथ ही अन्य यात्रियों को भी परेशान कर देते हैं. कई बार तो ऐसे यात्रियों की वजह से ट्रेन लेट हो जाती है. एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारे यात्री एक ट्रेन से उतरकर अपना सामान दूसरी तरफ रख रहे हैं. इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
तेज रफ्तार ट्रेन के सामने अचानक आई महिला
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रुकी हुई है और दर्जनों यात्री ट्रेन से उतर कर दूसरी तरफ जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ से आने वाली ट्रेन हॉर्न बजा रही है, लेकिन कुछ यात्री ऐसे थे जिन्हें बिल्कुल भी इस बात का भय नहीं था कि इससे उनकी जान भी जा सकती है. रुकी हुई ट्रेन से सामान निकाल कर अपने परिवार के साथ दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, एक महिला तब बाल-बाल बच गई जब ट्रेन बेहद ही करीब से गुजर गई. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे.
ज़िंदगी आपकी है. फ़ैसला आपका है. pic.twitter.com/eMrl65FiCj
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 19, 2022
आईएएस अधिकारी अविनाश शरण ने शेयर किया वीडियो
आईएएस अधिकारी अविनाश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी आपकी है. फैसला आपका है.' दिल दहला देने वाले वीडियो को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. अभी तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा, 'और क़ानून को ऐसे लोगों को गिरफ़्तार भी करना चाहिए. हादसा तो टल गया लेकिन और कितने लोग इससे गलत सीख लेंगे!'
एक अन्य यूजर ने लिखा, ' ज़िंदगी इनके लिए आलू प्याज से भी सस्ती है. हमारे समाज में दोनों कान में लीड लगाकर गाड़ी चलाने वाले, चलती ट्रेन में उतरने वाले, लापरवाही से सड़क पार करने वालों से कभी पूछिए बोलेंगे मंहगाई के जमाने में जान से सस्ती कोई चीज नहीं है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर