भारतीय फुटबॉलर ने अपनी मां के लिए लिखी आंखों में आंसू ला देने वाली बात, पढ़कर रो पड़े लोग
Advertisement
trendingNow11581655

भारतीय फुटबॉलर ने अपनी मां के लिए लिखी आंखों में आंसू ला देने वाली बात, पढ़कर रो पड़े लोग

Sandhiya Ranganathan: भारत की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की स्ट्राइकर संध्या रंगनाथन (Sandhiya Ranganathan) जब चेन्नई में अपने घरेलू दर्शकों के सामने नेपाल के खिलाफ एक दोस्ताना मैच के लिए मैदान में उतरीं तो खुशी से झूम उठीं.

 

भारतीय फुटबॉलर ने अपनी मां के लिए लिखी आंखों में आंसू ला देने वाली बात, पढ़कर रो पड़े लोग

Indian Footballer Sandhiya Ranganathan: भारत की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की स्ट्राइकर संध्या रंगनाथन (Sandhiya Ranganathan) जब चेन्नई में अपने घरेलू दर्शकों के सामने नेपाल के खिलाफ एक दोस्ताना मैच के लिए मैदान में उतरीं तो खुशी से झूम उठीं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि जब उनकी मां ने उन्हें चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मैच खेलते हुए देखा तो उन्हें कितना गर्व महसूस हुआ. उन्होंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर खिंचवाई और उन संघर्षों के बारे में बताया जिनका सामना एक अकेली मां को दो बेटियों की परवरिश में करना पड़ा.

महिला खिलाड़ी ने मां के लिए लिखी ये बात

नारंगी रंग की जर्सी पहने, संध्या रंगनाथन तस्वीर में अपनी मां के बगल में खड़े होकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “मैं आज जो भी हूं, उसके पीछे उनकी वजह है. दो बेटियों की सिंगल मां के रूप में उनके लिए जीवन आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जिएं. मेरे समर्थन का सबसे मजबूत स्तंभ. मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि आखिरकार उन्होंने मुझे देश के लिए खेलते हुए देखा. मेरी अम्मा, मेरी हीरो.” कमेंट्स सेक्शन में बधाइयों की झड़ी लग गई और कई यूजर्स ने ट्वीट पर प्यार की बौछार कर दी.

 

 

ट्वीट पढ़ने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

ट्वीट पढ़ने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, "दोनों सुपरस्टार्स को शुभकामनाएं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप दोनों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं." एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "बेहद ही गर्व की बात है." मैच से पहले संध्या रंगनाथन ने कहा, 'मैंने घरेलू स्तर पर पहले चेन्नई में काफी मैच खेले हैं, लेकिन इससे पहले इस शहर में भारत के लिए कभी नहीं खेली हूं." एआईएफएफ की वेबसाइट के अनुसार, रंगनाथन ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था और फुटबॉल उसका रक्षक बन गया. संध्या ने 2018 में स्पेन में COTIF कप के दौरान मोरक्को के खिलाफ एक ब्रेस बनाया था.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news