Happy Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को करना चाहते हैं विश, कुछ इस अंदाज में भेजें मैसेज
Advertisement
trendingNow11302507

Happy Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को करना चाहते हैं विश, कुछ इस अंदाज में भेजें मैसेज

Happy Independence Day 2022: देशभक्ति के रंग में डूबकर अपनों के साथ मनाना चाहते हैं खुशी तो हम आपके लिए लाए हैं, कुछ शानदार मैसेज, कोट्स और शायरी का कलेक्शन. 

फाइल फोटो

Independence Day Quotes And Messages: भारत अपनी आज के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है और आजादी का यह अमृत महोत्वस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए हम एक-दूसरे को मैसेज, कोट्स या फिर शायरी भेजते हैं. ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जबरदस्त मैसेज, कोट्स और शायरी का क्लेक्शन, जिसमें से मनचाही शायरी चुनकर आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. 

ना जियो धर्मं के नाम पर, ना मरो धर्मं के नाम पर, इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर.
भारत माता की जय.

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की. तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे.
जय हिन्द.

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा.
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा.
जय हिन्द। जय भारत.

आपको स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। तिरंगा हमेशा ऊंचा और ऊंचा उड़े और आसमान को छूए.

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
-  मोहम्मद इक़बाल
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है। जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है.- चंद्रशेखर आजाद

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
जय हिन्द
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं. 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह मत पूछो कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है। पूछें कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं. - जवाहर लाल नेहरू

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है.

आप जीवन भर इस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विचारों की स्वतंत्रता और पसंद की स्वतंत्रता का आनंद लें। आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news