'टाइटैनिक' की फर्स्ट क्लास डिनर मेन्यू की होगी नीलामी, लिस्ट में देखें क्या-क्या था खाने में...
Advertisement
trendingNow11951558

'टाइटैनिक' की फर्स्ट क्लास डिनर मेन्यू की होगी नीलामी, लिस्ट में देखें क्या-क्या था खाने में...

Titanic Dinner Menu: टाइटैनिक जहाज डूबने की कहानी तो सभी को याद होगी, लेकिन आज भी उसके कुछ न कुछ नई जानकारी आती रहती हैं. टाइटैनिक के डूबने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को 111 साल हो गए.

'टाइटैनिक' की फर्स्ट क्लास डिनर मेन्यू की होगी नीलामी, लिस्ट में देखें क्या-क्या था खाने में...

Titanic First Class Dinner Menu: टाइटैनिक जहाज डूबने की कहानी तो सभी को याद होगी, लेकिन आज भी उसके कुछ न कुछ नई जानकारी आती रहती हैं. टाइटैनिक के डूबने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को 111 साल हो गए. 15 अप्रैल, 1912 को अपनी पहली यात्रा के दौरान उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक डूब गई थी. अटलांटिक में उस रात कई घटनाएं घटीं, जिनपर आज भी कई फिल्में बनती रहती हैं. 

टाइटैनिक के डिनर मेन्यू में क्या-क्या था

कई साल बीत जाने के बावजूद आज भी लोगों में जहाज के बारे में जानने की रुचि बनी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइटैनिक का डिनर मेन्यू नीलामी के लिए जाने के लिए तैयार है. यह स्पेशल मेनू टाइटैनिक पर फर्स्ट क्लास के यात्रियों के डिनर के लिए डिजाइन किया गया था. इस डिनर मेन्यू में बेहतरीन खानों की लिस्ट शामिल थीं. ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के अनुसार, इस डिनर मेनू की प्लानिंग 11 अप्रैल, 1912 की शाम के लिए बनाई गई थी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नीलामी में इस मेन्यू की अनुमानित कीमत लगभग £50,000 से £70,000 (लगभग 51 से 71 लाख रुपये के बराबर) बताई गई है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TasteAtlas (@tasteatlas)

 

डिनर मेन्यू की क्या साइज थी?

जिस मेन्यू की नीलामी होने वाली है, उसकी माप 16सेमी x 11सेमी है और इसमें एक उभरा हुआ लाल सफेद स्टार लाइन है. इसके अलावा, यह मेन्यू पानी के संपर्क के संकेत देते हैं, जिसमें कुछ चीजें मिट गई हैं. नीलामीकर्ता एंड्रयू एल्ड्रिज ने कहा, "यह मेन्यू अब तक के सबसे प्रसिद्ध महासागरीय जहाज को जिंदा रखे हुए है. उसके मेन्यू के खाने लोगों को आज भी सोचने पर मजबूर करता है."

कब होने वाली है इसकी नीलामी

14 अप्रैल की शाम को जब टाइटैनिक एक हिमखंड से टकराया, जिसके बाद अगले दिन जहाज डूब गया. इस दुर्घटना में 1,500 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई थी. टाइटैनिक की इस अत्यधिक मांग वाली यादगार वस्तु की नीलामी 11 नवंबर 2023 को इंग्लैंड के विल्टशायर के डेविसेस में हेनरी एल्ड्रिज एंड सन में होने वाली है.

Trending news