Bride Video: जब दुल्हन ने शादी के जोड़े में मचाई ऐसी उछल-कूद, Video देख लोगों को लगा जोर का झटका!
Advertisement
trendingNow11406193

Bride Video: जब दुल्हन ने शादी के जोड़े में मचाई ऐसी उछल-कूद, Video देख लोगों को लगा जोर का झटका!

Indian Wedding: सोशल मीडिया पर शादियों के एक से बढ़कर एक वीडियोज शेयर (Share) किए जाते हैं. इस वीडियो में दुल्हन को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. दुल्हन शादी के जोड़े (Wedding Dress) में ही...

Bride Video: जब दुल्हन ने शादी के जोड़े में मचाई ऐसी उछल-कूद, Video देख लोगों को लगा जोर का झटका!

Martial Arts Bride: शादी के दिन को खास बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन बहुत कुछ करते हैं. कभी आपने कपल (Couple) को गाना गाते हुए तो कभी किसी सॉन्ग पर थिरकते हुए देखा होगा. लेकिन यकीनन आपने ऐसी दुल्हन (Bride) शायद ही कभी देखी होगी जो इतने सारे लोगों के बीच में ही अपनी कला का प्रदर्शन करने लगे.

ऐसे किया मार्शल आर्ट

अगर आपने कभी किसी को मार्शल आर्ट (Martial Art) परफॉर्म करते हुए देखा होगा तो आप जानते होंगे कि इसमें अच्छे खासे स्टैमिना की जरूरत होती है. ऐसे में अगर कोई दुल्हन अपने शादी (Wedding) के भारी भरकम जोड़े में मार्शल आर्ट करने लगेंगे तो हर कोई हैरान रह जाएगा. इस वीडियो (Viral Video) में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.  

देखते ही रह गए लोग

इस वीडियो में ढेर सारे लोगों के बीच में एक दुल्हन (Bride) दिख रही है जो कि मार्शल आर्ट को बड़े ही बेहतरीन ढंग से परफॉर्म कर रही है. इस वीडियो में दिख रही दुल्हन काफी कॉन्फिडेंट है. ये दुल्हन मार्शल आर्ट परफॉर्म (Perform) करते हुए काफी खुश भी दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं. 

वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो इंटरनेट पर एक बार फिर से वायरल (Viral) हो रहा है. बता दें कि ये काफी पुराना वीडियो है और अब भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो ने न केवल लोगों को एंटरटेन (Entertain) किया बल्कि उन्हें नए तरीके का कंटेंट भी दिया वरना दुल्हनों को अपनी शादी (Marriage) में अक्सर शर्माते हुए ही देखा जाता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news