Curd benefits for Skin: दही सिर्फ आपके पेट के लिए ही फायदेमंद नहीं होती है, बल्कि इससे आपकी त्वचा को कई सारे फायदे प्राप्त होते हैं.
Trending Photos
Benefits of Curd for Face: ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. जो कि चेहरे को सुंदर बनाने और Skin Problems से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. फेस पर सिर्फ 2 चम्मच दही लगाने से आपको कई सारे Beauty Benefits मिलेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्री भी अपने स्किन केयर रुटीन में दही को शामिल करती हैं.
आइए जानते हैं कि चेहरे पर दही का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. लेकिन उससे पहले इसके फायदे जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Long Hair Tips: बालों को लंबा और मजबूत बनाते हैं चावल और मेथी, जानें नुस्खा बनाने का तरीका
फेस पर दही लगाने के फायदे (Curd Benefits on Face)
Mayo Clinic के मुताबिक, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो कि एक प्रकार का AHA (Alpha Hydroxy Acid) है. जो विभिन्न नॉन-प्रिस्क्रिप्शन एक्ने प्रॉडक्ट्स में पाया जाता है. लैक्टिक एसिड और अन्य AHA त्वचा को साफ करने, इंफ्लामेशन दूर करने और नयी कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करते हैं. इसके अलावा, चेहरे पर दही के इस्तेमाल (Curd Benefits for face) से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: How to clean face: फेसवॉश के दौरान महिलाएं करती हैं ये गलतियां, जानें चेहरा साफ करने का सही तरीका
चेहरे पर कैसे लगाएं दही? (How to use curd on face)
मुंहासों, झुर्रियों और बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचाव के लिए आप 2 चम्मच दही को सीधा अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. 10 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें. लेकिन, दही को विभिन्न फेस पैक (Different Curd Face Pack) के साथ भी लगाया जा सकता है. जैसे-
नोट- किसी भी चीज का त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.